Kanpur: कानपुर के व्यापारियों को रिझाने पहुंचे बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष एके शर्मा, शहर के लिए किये बड़े वादे
यूपी विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के पदाधिकारी हर वर्ग तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं. इस कड़ी प्रदेश उपाध्यक्ष एके शर्मा कानपुर पहुंचे.
Kanpur News: कानपुर में बीजेपी के प्रदेश उपाधयक्ष एके शर्मा ने व्यापारियों के साथ मर्चेंट चेंबर हाल में बैठक कर उनसे संवाद किया. संवाद के दौरान व्यापारियों ने शहर की समस्या को बताया और शहर को कैसे डेवलेप किया जाए, इस पर भी चर्चा हुई. व्यापारियों की समस्या और शहर के बिगड़े हुए हालात को सुनकर के एके शर्मा ने भरोसा दिलाया कि, जल्द से जल्द सरकार से बात करके फिर से कानपुर को उसी मुकाम तक पहुंचाना है और व्यापारियों के लिए व्यापार के रास्ते भी खोले जाएंगे.
राजनीतिक सवालों से बनाई दूरी
उन्होंने बात करते हुए इस कार्यक्रम के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि, कानपुर से उनका पुराना लगाव रहा है और जल्द ही सरकार से बात करके कानपुर की स्थिति को सुधारने का प्रयास करेंगे, ताकि यह अपना पुराना मुकाम हासिल कर सकें. इस बीच उन्होंने किसी भी राजनैतिक सवाल से दूरी बनाए रखी.
कानपुर के लिए कही ये बात
एके शर्मा ने कानपुर से जुड़ी यादों को साझा किया. उन्होंने बताया कि, मैं कानपुर नगर में दूसरी बार आया हूं. पहले छात्र जीवन में आया था, अब यहां दूसरी बार आने का सौभाग्य मिला है. उन्होंने कहा कि, मैंने कानपुर को हमेशा सम्मान की दृष्टि से देखा है. क्योंकि यहां का व्यापार उद्योग हमेशा से प्रदेश में नहीं बल्कि देश के साथ साथ पूरे विश्व में इसका स्थान हुआ करता था. इसके चलते मेरे मन में बहुत मान सम्मान है. दुर्भाग्य से पिछले तीन-चार दशकों से कानपुर का नुकसान हुआ है, इसका जो स्थान वाणिज्य उद्योग और व्यापार के क्षेत्र में हुआ करता था उस में गिरावट आई है.
शर्मा ने कहा कि, मर्चेंट चेंबर के पदाधिकारियों ने मेरे अनुग्रह को स्वीकार किया और सब से मिलने का मौका मिला. उनसे मिलकर उनकी समस्या को जाना और उनकी समस्या को दूर करने के लिए व्यापारी वर्ग के साथ मिलकर, उसको फिर से ठीक करेंगे. मुझे विश्वास है कि, कानपुर फिर से अपना गौरव हासिल करेगा.
ये भी पढ़ें.
अखिलेश यादव बोले- आरक्षण की 50 प्रतिशत की सीमा बढ़ाई जाए, जारी हों जातिगत जनगणना के आंकड़े