BJP प्रदेश कार्यसमिति की बैठक, CM धामी ने निकाय चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं में भरा जोश
Uttarakhand News: उत्तराखंड के देहरादून में चल रही कार्यसमिति में बीजेपी की जीत और हार दोनों पर समीक्षा की जा रही है. इसके लिए बीजेपी के तमाम वरिष्ठ नेता देहरादून में मौजूद हैं.
Uttarakhand Today News: उत्तराखंड में बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति जारी है. इसमें अभी तक दो प्रस्ताव लाए गये है, जिनमें एक प्रस्ताव प्रधानमंत्री मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद धन्यवाद दिया जाएगा. पीएम और जनता को वहीं इस कार्यसमिति में आज वाले निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को उनकी जिम्मेदारियों के बारे में बताया गया है. इस मौके पर सीएम धामी ने भी कार्यकर्ताओं को जोश के साथ आने वाले चुनाव में उतरने की बात कही.
बता दें कि प्रदेश में हुए हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत मिली थी. बीजेपी ने प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों को जीता था. वहीं 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी भारी बहुमत से जीत दर्ज की साथ ही बागेश्वर और चंपावत में हुए उपचुनाव में बड़ी जीत दर्ज की थी. इस जीत के बावजूद प्रदेश में 2024 में हुए मंगलोर और बद्रीनाथ विधानसभा के चुनाव में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़. दोनों ही जगह कांग्रेस ने बड़ी जीत दर्ज की है.
उत्तराखंड में बीजेपी की कार्यसमिति जारी
आज देहरादून में चल रही कार्यसमिति में बीजेपी की जीत और हार दोनों पर समीक्षा की जा रही है. इसके लिए बीजेपी के तमाम वरिष्ठ नेता देहरादून में मौजूद हैं. बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर उत्तराखंड के पांचों लोकसभा सांसद, उत्तराखंड के तीनों राज्यसभा सांसद मौजूद रहे.
वहीं बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने एबीपी लाइव से बात करते हुए कहा कि इस कार्यसमिति में पिछले दो चुनावों में मिली जीत तथा उपचुनाव में मिली हार की समीक्षा की जाएगी. दुष्यंत गौतम ने कहा की केदारनाथ धाम है उसको लेकर विवाद खड़ा किया जा रहा है. उसके नाम से सिर्फ एक मंदिर बन रहा है, जैसे वैष्णो देवी का मंदिर कई जगह है, लेकिन इसको लेकर हो रहे विवाद को बताया जा रहा है. कार्य समिति में कई एनी मुद्दों पर भी बात हुई, जिससे निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव को कैसे जीता जाए और कार्यकर्ताओं का मनोबल कैसे बढ़ाया जाए.
ये भी पढ़ें: UP Politics: यूपी में BJP को घेरने का 'मेगा प्लान', 9 अगस्त से शुरू होगा आंदोलन, इस मुद्दे पर होगा फोकस