रुद्रपुर: उत्तराखंड के रुद्रपुर में भाजपा समर्थित नगर निगम के पार्षद प्रकाश धामी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पार्षद की हत्या उनके घर के ही बाहर की गई. सरेआम हुई इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. आनन-फानन में पार्षद को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग
सोमवार सुबह लगभग 9 बजे एक आई10 कार में सवार बदमाशों नेने भदईपुरा वार्ड नंबर 13 से पार्षद प्रकाश सिंह धामी को घर से बाहर बुलाकर गोली मार दी. धामी सुबह अपने घर में थे इसी दौरान एक युवक ने उनको घर से बाहर बुलाया और बातों में लगा लिया. इसी दौरान कार में सवार अन्य बदमाश भी उनके पास पहुंच गए और उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. गोलियां धामी के सिर, गले और सीने पर लगीं. पार्षद ने भागने की कोशिश भी की लेकिन बदमाशों ने पीछा कर उनकी हत्या कर दी.
फरार हो गए बदमाश
वारदात को अंजाम देने के बाद कार सवार बदमाश मौके से फरार हो गए. जिसके बाद परिजन धामी को जिला अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना जैसे ही लोगों को लगी तो अस्पताल से लेकर पोस्टमार्टम हाउस तक लोगों का जमावड़ा लग गया. बीजेपी के कई नेताओं सहित तमाम पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए.
तैनात की गई फोर्स
कोतवाली पुलिस सहित एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा, सीओ सिटी अमित कुमार सहित तमाम अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और पड़ताल में जुट गए हैं. आसपास के थानों की फोर्स को रूद्रपुर में तैनात किया गया है. घेराबंदी कर चेकिंग अभियान भी चलाया गया. आरोपियों की धरपकड़ के लिए 6 टीमों का गठन किया गया है.
पुलिस टीमें दे रही हैं दबिश
एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा ने बताया कि मामला पुरानी रंजिश का लग रहा है. उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. पुलिस की 6 टीमें अलग-अलग स्थानों पर दबिश दे रही हैं, जल्दी ही पार्षद प्रकाश धामी की हत्या करने वाले आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.
सीसीटीवी फुटेज में नजर आए बदमाश
पार्षद प्रकाश सिंह धामी के घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में एक कार में सवार चार बदमाश दिखाई दे रहे हैं, जिसमें बदमाश कार से उतरते ही पिस्टल निकालते और पार्षद प्रकाश धामी के घर के पास जाते नजर आ रहे हैं. धामी की हत्या के बाद बदमाश वापस कार में बैठकर फरार होते हुए भी नजर आ रहे हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: