लखनऊ. यूपी में 15 अप्रैल से पंचायत चुनाव होने जा रहे हैं. चार चरणों में होने वाले इन चुनावों के लिए सभी दल अपनी-अपनी तैयारी में लगे हैं. उधर, यूपी में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए बीजेपी ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है. बीजेपी ने चुनाव के लिए बड़ी जनसभाओं नहीं करने का फैसला किया है. बीजेपी बड़ी जनसभाओं के बजाय छोटी बैठकें ही करेगी. राज्य में कोरोना से बदतर हो रहे हालातों के कारण पार्टी ने ये अहम फैसला लिया है.


बता दें कि बीजेपी ने पहले सभी वार्डों में जनसभाएं करने की तैयारी की थी. हालांकि, अब बीजेपी ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है.


चार चरणों में मतदान, 2 मई को वोटों की गिनती
बता दें कि यूपी में चार चरणों में 15 अप्रैल, 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 2 मई को की जाएगी.


पंचायत चुनाव टालने को लेकर याचिका खारिज
इससे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए पंचायत चुनाव पर रोक लगाने की मांग को खारिज कर दिया. अदालत ने सुनवाई को दौरान कहा कि चुनाव रोके जाने को लेकर कोई मजबूत आधार पेश नहीं किया गया है. वहीं, सरकार ने कहा है पंचायत चुनाव में कोविड गाइडलाइन का पूरे तरीके से पालन कराया जाएगा.


ये भी पढ़ें:



Night Curfew in UP: लखनऊ, कानपुर के बाद यहां भी लगा नाइट कर्फ्यू, जानें क्या हैं पाबंदियां


काशी विश्वनाथ और ज्ञानवापी मस्जिद में पुरातत्व सर्वेक्षण पर आज फैसला, जानें क्या है मामला