मोदी सरकार के सात साल: उत्तराखंड में कोरोना के खिलाफ लोगों को जागरूक करेगी BJP, तीन दिन चलेगा अभियान
मोदी सरकार के सात साल पूरे होने के मौके पर बीजेपी उत्तराखंड में कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करेगी. बीजेपी यहां तीन दिनों तक लोगों का टेस्ट करवाने और टीका लगवाने का भी काम करेगी.
मोदी सरकार के सात साल पूरे होने जा रहे हैं. इस मौके पर उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को लेकर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. बीजेपी के उत्तराखंड प्रभारी व राज्यसभा सांसद दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि मोदी सरकार के सात साल पूरे होने पर राज्य में कोरोना को लेकर जागरुकता अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी 28, 29 व 30 मई को लोगों को कोरोना से जागरूक करने, टेस्ट व टीका करवाने के काम के साथ-साथ, रक्तदान करने व गरीबो में भोजन व राशन वितरण का कार्य करेगी.
"टीके पर राजनीति कर रही कांग्रेस"
दुष्यंत गौतम ने कांग्रेस पर कोरोना वैक्सीन को लेकर राजनीति करने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि किसी भी देश में टीका बनने के बाद उसके उत्पादन में एक वर्ष का समय लग जाता है, लेकिन पीएम की दिव्य दृष्टि से आज हमारे पास टीका है. कांग्रेस तो केवल राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने शासन में खुद 20 सालों में केवल 19 करोड़ पोलियो के टीके लगा पाई. अब उन्हें इस मुद्दे पर नहीं बोलना चाहिए.
15 दिन में ठीक होंगे हालात- गौतम
बीजेपी नेता ने दावा किया कि अगले 15 दिन में हालात ठीक हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि जैसे ऑक्सिजन की किल्लत दूर हुई, रेमेडेसिवीर की किल्लत दूर हुई, टीके की भी किल्लत दूर हो जाएगी.
रामदेव विवाद पर दी प्रतिक्रिया
इसके अलावा उन्होंने बाबा रामदेव और एलोपैथी डॉक्टरों के बीच हो रही जुबानी लड़ाई पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि किसी को किसी की आलोचना का अधिकार नही है. बाबा रामदेव एलोपैथी डॉक्टरों की आलोचना नही कर सकते और ऐलोपैथिक डॉक्टर बाबा रामदेव की. अब इस मामले को खत्म होना चाहिए.
ये भी पढ़ें: