UP Lok Sabha Election 2024: बाराबंकी से मौजूदा सांसद उपेंद्र सिंह रावत लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे. कथित अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने चुनावी रणक्षेत्र में उतरने से दूरी बना ली है. बीजेपी ने दूसरी बार उपेंद्र सिंह रावत पर भरोसा जताया था. टिकट मिलने के एक दिन बाद वर्तमान बीजेपी सांसद का कथित अश्लील वीडियो वायरल हो गया. मैदान से हटने पर बाराबंकी में बीजेपी के लिए डैमैज कंट्रोल की चुनौती पैदा हो गई है. लोकसभा उम्मीदवार के चुनावी मैदान से हट जाने पर बीजेपी को बाराबंकी में चेहरे की तलाश है.
बाराबंकी में कैसे डैमैज कंट्रोल करेगी बीजेपी?
बाराबंकी आरक्षित लोकसभा सीट है. समीकरण देखते हुए रावत समाज को भी बीजेपी का टिकट मिलने की उम्मीद है. कहा जा रहा है कि बीजेपी दलित चेहरे पर दांव लगा सकती है. दांव लगाने के लिए बीजेपी को सेंधमारी का विकल्प बचता है. कांग्रेस दलित नेता पीएल पुनिया के बेटे को बाराबंकी से लोकसभा उम्मीदवार बनाने की तैयारी में है. बीजेपी कांग्रेस में सेंधमारी कर बड़ा दांव खेल सकती है. सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस नेता तनुज पुनिया को पाले में कर बीजेपी बाराबंकी में डैमेज कंट्रोल कर सकती है.
कांग्रेस में सेंध लगाकर सीट पर करेगी कब्जा?
पिता पीएल पुनिया कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाने की अटकलों को खारिज कर चुके हैं. पिछले दिनों पीएल पुनिया की दिल्ली में बीजेपी के बड़े नेता से मुलाकात की चर्चा उड़ी थी. मुलाकात के बाद कयास लगाए जाने लगे थे कि बाराबंकी से बेटे को बीजेपी का टिकट मिलने पर पिता पाला बदल सकते हैं. सूत्रों का कहना है कि तनुज पुनिया को कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने में दिलचस्पी नहीं है. कांग्रेस के संभावित लोकसभा प्रत्याशी को हार का डर सता रहा है. इसलिए सुनील बंसल के जरिए अमित शाह से मुलाकात करने की कोशिश में हैं. पीएल पुनिया के बेटे की मंशा कांग्रेस छोड़कर बीजेपी से चुनाव लड़ने की है.
UP News: 'मदरसा बंद करना चुनावी स्टंट', संभल पहुंचे कांग्रेस सासंद इमरान प्रतापगढ़ी का BJP पर निशाना