Lok Sabha Election 2024: उत्तराखंड में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव की तैयारी तेज कर दी है. हर लोकसभा सीट पर बीजेपी चुनावी दफ्तर खोलने की घोषणा की है. बीजेपी उत्तराखंड के पांचों लोकसभा क्षेत्रों में चुनावी दफ्तर खोलेगी. लोकसभा प्रत्याशियों की लिस्ट अभी तक बीजेपी ने जारी नहीं की है. उम्मीदवारों की घोषणा में हो रही देरी के सवाल पर बीजेपी कमल का फूल बताने में लगी है. प्रदेश प्रवक्ता और मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि बीजेपी का उम्मीदवार और नेता कमल का फूल है.
बीजेपी खोलेगी हर लोकसभा सीट पर चुनावी दफ्तर
उम्मीदवार कोई भी हो चुनाव चिह्न कमल का फूल रहेगा. इसलिए बीजेपी लोकसभा की पांचों सीटों पर चुनावी दफ्तर खोलने जा रही है. चुनावी दफ्तर खुलने का फायदा गिनाते हुए उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को एकजुट करने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा बीजेपी अपना उम्मीदवार केवल कमल के फूल को मानती है. आगे बीजेपी के पक्ष में मुहिम चलाई जाएगी. पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, हरिद्वार और अल्मोड़ा में बीजेपी का चुनावी कार्यालय जिला स्तर पर खुलने जा रहा है.
सोशल मीडिया विभाग के लिए भी होगा कार्यशाला
मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने में अभी काफी वक्त है. तैयारी के मामले में कांग्रेस पर बीजेपी भारी पड़ती दिखाई दे रही है. उन्होंने कहा कि चुनावी कार्यालय में कार्यकर्ता नियमित रूप से बीजेपी के लिए प्रचार करने पर मंथन करेंगे. बीजेपी ने सोशल मीडिया विभाग को चुस्त दुरुस्त करने के लिए बड़ी कार्यशाला भी आयोजित करने का एलान किया है. बता दें कि उत्तराखंड कांग्रेस में अभी तक सन्नाटा पसरा हुआ है. बीजेपी लगातार कार्यक्रमों के जरिए एक्टव मोड में नजर आ रही है.
UP Politics: अनुप्रिया पटेल को कौन देगा चुनौती? अखिलेश यादव ने इन नेता को दी बड़ी जिम्मेदारी