UP Politics: मैक्रो मैनेजमेंट से लोकसभा की चुनौती पार करने की तैयारी, पन्ना प्रमुख के बाद BJP का ये है प्लान
Lok Sabha elections 2024: बीजेपी लोकसभा चुनाव जीतने के लिए निकाय चुनाव में सफल फॉर्मूले को अपनाएगी. जानकारों का कहना है कि रणनीति कामयाब रहने पर बीजेपी के आसपास विपक्षी दल नहीं ठहरेंगे.
UP Nagar Nikay Chunav Result 2023: मिशन 2024 की तैयारियों में जुटी बीजेपी पेज समिति कांसेप्ट के साथ उतरने जा रही है. नगर निकाय चुनावों में मिली अभूतपूर्व सफलता से उत्साहित बीजेपी वोटर लिस्ट के एक पेज की जिम्मेदारी कुल 5 लोगों को सौंपेगी. बता दें कि इस बार बीजेपी ने नगर निकाय चुनावों में अनूठा प्रयोग किया था. यूपी में बीजेपी अब तक पन्ना प्रमुख तक मतदाताओं की जिम्मेदारी तय करती थी. लेकिन इस बार निकाय चुनावों में बीजेपी ने पेज कमिटी का कॉन्सेप्ट लॉन्च किया. पन्ना प्रमुख के बाद पेज समिति कांसेप्ट ने निकाय चुनावों में बीजेपी को अभूतपूर्व सफलता दिलाई. नगर निकाय चुनावों में बीजेपी की नई रणनीति कारगर हो गई. मतदाताओं को बीजेपी कार्यकर्ता लामबंद करने में सफल रहे.
लोकसभा चुनाव में पेज समिति कांसेप्ट को आजमाने की तैयारी
अब पार्टी निकाय चुनावों में आजमाए नुस्खे को लोकसभा चुनावों में धार देगी. कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के बीजेपी बीजेपी अध्यक्ष प्रकाश पाल की माने तो निकाय चुनावों के सफल प्रयोग से पार्टी आलाकमान काफी गदगद है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि पार्टी ने पन्ना प्रमुख के बाद माइक्रो मैनेजमेंट पर काम किया. गुजरात में किया गया प्रयोग यूपी के इस बार संपन्न हुए निकाय चुनाव में आजमाया और पार्टी ने जनाधार बढ़ाने में काफी सफलत पाई.
प्रयोग सफल रहने पर बीजेपी के आसपास नहीं ठहरेगा विपक्ष
जानकारों का मानना है कि मैक्रो मैनेजमेंट प्लान लोकसभा चुनावों में सफल होने पर बीजेपी के आसपास विपक्षी दल ठहर नहीं पाएंगे. बीजेपी नेताओं का कहना है कि निकाय चुनाव में किए गए प्रयोग सफल हुए हैं और उसी को पार्टी गंभीरता से लोकसभा चुनाव में लागू करने पर विचार कर रही है. गुजरात में सफलता मिलने के बाद निकाय चुनाव में भी मिली शानदारी कामयाबी ने बीजेपी आलाकमान की बांछे खिला दी हैं और उम्मीद है कि लोकसभा चुनाव में भी इसी तरह की सफलता मिलेगी.