वाराणसी: उत्तर प्रदेश में वाराणसी में इन दिनों सियासत गर्म है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ऑनलाइन माध्यम से काशी के नाविकों, बुनकरों और कार्यकर्ताओं से बातचीत की. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को समस्याओं पर बढ़-चढ़कर काम करने की बात कही. बीजेपी इसे सियासी स्टंट बता रही है और ये कह रही है कि बनारस का ध्यान रखने के लिए प्रधानमंत्री और बीजेपी है.


समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से संवाद किया और नाविक-बुनकरों से बातचीत की. हालचाल पूछा इसके साथ ही कार्यकर्ताओ को कहा कि वो जनता की समस्याओं का निदान करें.


बता दें कि लॉकडाउन के बाद से गंगा में नावों का संचालन बंद हैं. नाविक पूरी तरह से बेरोजगार हैं. इनका ये कहना है कि नाविक कोरोना सुरक्षा का ध्यान रखकर नौका संचालन करेंगे, लेकिन प्रशासन अनुमति नहीं दे रहा है. आगे जब गंगा उफान पर होंगी, तो जीविका का संकट और भी गहराएगा, लेकिन प्रशासनिक अनुमति न मिलने से निराशा हैं.


यह भी पढ़ें:


यूपी: जौनपुर में फर्जी टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज, नौकरी दिलाने वाले गैंग ने कराई थी नियुक्ति