UP BJP Farmer Rally: कृषि कानून पर हो रही राजनीति पर विराम लगाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मास्टर स्ट्रोक खेला है. प्रधानमंत्री का ये संदेश जन -जन तक पहुंचाने के लिए पश्चिम उत्तर प्रदेश में अब भाजपा ने किसान रैली का आयोजन किया है. उत्तर प्रदेश के जल शक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक खुद रैली की अगुवाई करते दिखे. दिनेश खटीक खुद ट्रैक्टर चलाकर रैली में पहुंचे. जिसके बाद सैकड़ों ट्रैक्टरों के साथ मेरठ भर में रैली निकाली गई. भाजपा कि इस ट्रैक्टर रैली में कई विधायकों और किसान नेताओं ने शिरकत की.


राज्यमंत्री ने आंदोलित  किसानों को लेकर ये कहा


प्रदेश के जल शक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने कहा कि कृषि कानून की वापसी होने के बाद भी आंदोलन करने वाले लोग विपक्षी दलों से प्रेरित हैं और ऐसे लोग देश के खिलाफ बड़ी साजिश कर रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि 2022 में मुफ्त बस यात्रा का सपना दिखाने वाले देश नहीं चला सकते.


इसके अलावा उन्होंने एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव एंड कंपनी का चेहरा बता डाला. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव और ओवैसी सब एक जैसे ही हैं.


वहीं पश्चिम उत्तर प्रदेश में रालोद और सपा के गठबंधन को भी उन्होंने फेल बता डाला. जल शक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने कहा कि 2017 में भी गठबंधन हुए थे लेकिन भाजपा के काम के आगे कोई गठबंधन नहीं टिकेगा. 


यह भी पढ़े-


UP Election 2022: लखनऊ में बोले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव- आने वाले समय में बीजेपी का सफाया निश्चित है


UP Election 2022: मायावती को लगा बड़ा झटका, एक और विधायक ने छोड़ा पार्टी का दामन