Hindu Gaurav Diwas: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (Kalyan Singh) की पुण्यतिथि को बीजेपी (BJP) 'हिंदू गौरव दिवस' के रूप में मना रही है. आज (21 अगस्त) कल्याण सिंह की दूसरी पुण्यतिथि पर अलीगढ़ (Aligarh) में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) 'हिंदू गौरव दिवस' का शुभारंभ अलीगढ़ से करेंगे. दोपहर 1 बजे नुमाइश मैदान में अमित शाह का हेलीकॉप्टर उतरेगा. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) समेत बीजेपी के वरिष्ठ मंत्रियों और दिग्गज नेताओं की शिरकत होगी. सूत्रों का कहना है कि कल्याण सिंह के बहाने बीजेपी मिशन 2024 को धार देगी. उत्तर प्रदेश से बीजेपी ने लोकसभा की 80 सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है.
अमित शाह करेंगे हिंदू गौरव दिवस का शुभारंभ
लोधी वोटरों को साधकर बीजेपी का प्लान मिशन 80 को पूरा करने का है. कल्याण सिंह की श्रद्धांजलि सभा में बीजेपी कार्यकर्ताओं को शामिल होने का न्योता दिया गया है. अयोध्या आंदोलन से बीजेपी के कई नेताओं को पहचान मिली थी. कल्याण सिंह प्रमुख चेहरे के रूप में उभरकर सामने आए. अयोध्या में कारसेवकों पर गोलीकांड के बाद कल्याण सिंह ने हिंदुत्व का मुद्दा प्रमुखता से उठाया. कल्याण सिंह की रणनीति से बीजेपी को उत्तर प्रदेश की सियासत में फायदा मिला.
कल्याण सिंह के बहाने बीजेपी का क्या है प्लान?
अब बीजेपी एक बार फिर कल्याण सिंह के बहाने मिशन 80 को साधना चाहती है. लोधी समाज को आगे बढ़ाने का श्रेय कल्याण सिंह को जाता है. अलीगढ़, बुलंदशहर, कासगंज, एटा जैसे जिलों में लोधी समाज का दबदबा है. कल्याण सिंह के बहाने बीजेपी की नजर लोधी समाज को पाले में करने की है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी के दिग्गज नेता कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देंगे. श्रद्धांजलि सभा के लिए बीजेपी की तैयारियां पूरी हो गई हैं. गृहमंत्री और मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए अलीगढ़ में सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है.