लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सात सीटों पर हुये विधानसभा उपचुनाव की सभी नतीजे घोषित कर दिये गये हैं. भारतीय जनता पार्टी ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुये सात में से 6 सीटें अपनी झोली में डालीं. वहीं, एक सीट समाजवादी पार्टी के खाते में गई. आपको बता दें कि इन सात सीटों पर 3 नवंबर को वोट डाले गये थे. उपचुनाव से दूर रहने वाली बहुजन समाज पार्टी ने पहली बार सभी सात सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे.


सीएम योगी ने कहा-मोदी है तो मुमकिन है


इससे पहले उत्तर प्रदेश की सात सीटों पर हुये विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के शानदार प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की जनता का आभार जताया. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुये कहा कि मोदी है तो मुमकिन है, प्रदेश की जनता ने इसे एक बार फिर चरितार्थ कर दिखाया. मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 का परिणाम दोहराया गया है. उन्होंने कहा कि ये विकास की जीत है.





मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यकर्ताओं और प्रदेश की जनता का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि कोविड के बीच जनता ने जिस तरह चुनाव में भाग लिया उसका परिणाम सामने है. उन्होंने प्रदेश संगठन का आभार जताया.


ये भी पढ़ें.


यूपी उपचुनाव नतीजों ने योगी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर मुहर लगायी: सिद्धार्थ नाथ सिंह