BJP Tractor March in Shamli: उत्तर प्रदेश के शामली में बीजेपी ने किसानों को जागरूक करने के लिए ट्रैक्टर मार्च निकाला गया. इस दौरान ट्रैक्टर मार्च के माध्यम से बीजेपी नेताओं ने प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया.
शामली सदर से बीजेपी विधायक तेजेंद्र निर्वाल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ये ट्रैक्टर मार्च निकाला. इस दौरान सभी ने सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं बारे में बताया. विधायक तेजेंद्र निर्वाल ने कहा कि सरकार के द्वारा किसानों को जागरूक करने के लिए और उनके लिए किए गए कार्यों के प्रचार-प्रसार के लिए ट्रैक्टर मार्च का आयोजन किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में किसानों के लिए अनेकों योजना निकाली जा रही है. प्रधानमंत्री के द्वारा किसान सम्मान निधि दी जा रही है, जो किसी भी सरकार में नहीं दी गई है. इस दौरान ट्रैक्टर मार्च में बीजेपी विधायक तेजेंद्र निर्वाल सहित सैकड़ों ट्रैक्टर ट्राली पर कार्यकर्ता मौजूद रहे.
आपको बता दें कि तीन कृषि कानूनों और एमएसपी की गारंटी को लेकर किसान पिछले एक साल से प्रदर्शन कर रहे हैं. जिसको देखते हुए हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों कृषि कानूनों वापस लेने का ऐलान किया था. लेकिन किसान अभी भी प्रदर्शन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-