UP Politics: 55 साल पुराना इतिहास और जनता पार्टी... क्या 2024 के चुनाव में यूपी में वहीं करिश्मा दिखा पाएगी बीजेपी?
उत्तर प्रदेश में बीजेपी (BJP) 55 साल पुराने इतिहास को दोहराने की कोशिश में लग गई है. पार्टी ने इसके लिए खास रणनीति भी तैयार की गई है.
UP News: उत्तर प्रदेश में हर दल अब लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) की तैयारी में जुट गया है. वहीं बीजेपी (BJP) राज्य में 55 साल पुराने इतिहास को दोहराने की कोशिश में लग गई है. दरअसल, बीजेपी ने इस बार यूपी में सभी लोकसभा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. इसके बीजेपी ने 'टारगेट-80' (Target-80) सेट किया है और इसके लिए खास रणनीति भी तैयार की गई है.
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी अभी से अपनी रणनीति तैयार कर रही है. पार्टी का फोकस खासतौर से प्रदेश की उन 14 लोकसभा सीटों पर है, जिसे पिछले चुनाव में वह जीत नहीं पाई थी. इन लोकसभा सीटों की जिम्मेदारी पार्टी ने राज्यसभा सदस्यों को सौंपी है. इसके कारण सवाल उठने लगा है कि क्या बीजेपी 55 साल पुराना इतिहास को दोहरा पाएगी?
UP Politics: नीतीश कुमार के साथ विपक्ष को लामबंद करने में लगे अखिलेश यादव, इन वजहों से हो रही चर्चा
ये है रिकार्ड
दरअसल, बीजेपी साल 1977 के लोकसभा चुनाव यानि इमरजेंसी के ठीक बाद हुए लोकसभा चुनाव के रिकार्ड को दोहराने की फिराक में है. तब जनता पार्टी ने कांग्रेस के खिलाफ लहर का पूरा फायदा उठाया था. उस समय यूपी में कुछ 85 लोकसभा सीटें हुआ करती थीं. इस चुनाव में जनता पार्टी ने सभी 85 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
इमरजेंसी हटने के बाद हुए इस चुनाव के बाद जनता पार्टी की सरकार बनी थी. देश में ये पहली गैर कांग्रेसी सरकार थी. इस चुनाव में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भी हार का सामना करना पड़ा था. उन्होंने जनता पार्टी के उम्मीदवार राज नारायण ने हराया था.
अब एक बार फिर बीजेपी उस 55 साल पुराने इतिहास को दोहराने की कोशिश में अपनी तैयारियों को शुरू कर चुकी है. राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि बीजेपी को यह लग रहा है कि आजमगढ़ और रामपुर में हुए चुनाव को जीतने के बाद वह प्रदेश की 80 के 80 लोकसभा सीटें आसानी से जीत सकती है.
ये भी पढ़ें-