BJP UP Manifesto: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तहत भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मंगलवार को घोषणा पत्र जारी किया. बीजेपी ने इसे 'लोक संकल्प पत्र' ( Lok Kalyan Sankalp Patra)नाम दिया है. हालांकि विपक्ष ने इसको लेकर भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस (Congress) की यूपी इकाई ने तो यहां तक कह दिया है कि यह BJP ने उनकी 'नकल' की है.
बीजेपी द्वारा घोषणापत्र जारी करने के कुछ देर बाद ही कांग्रेस की यूपी इकाई ने ट्वीट किया. इसमें कहा गया कि- कांग्रेस के 'महिला शक्ति विधान' की नकल करके छात्राओं को स्कूटी और गैस सिलेंडर का वादा यह दिखाता है कि भाजपाइयों के पास उत्तर प्रदेश की 24 करोड़ जनता के लिए कोई मौलिक सोच नहीं बची है. महंगाई और अत्याचार से परेशान महिलाएं इस झांसे का जवाब देने को तैयार बैठी हैं.'
भाजपाई जनता को भूखों मारने का संकल्प ले रहे- कांग्रेस
कांग्रेस ने आगे कहा कि -'भाजपाइयों ने देश के किसानों को साल भर प्रताड़ित किया, 750 से ज्यादा किसानों की जान ले ली, खाद-बीज के लिए किसानों को जान गंवानी पड़ी. 'दोगुनी आय' की तरह भाजपाई फिर से झांसा दे रहे हैं. किसान जुमलेबाजी और क्रूरता की क्रोनोलॉजी समझ चुके हैं. दोबारा झांसे में नहीं आने वाले.'
पार्टी की यूपी इकाई ने कहा- 'भाजपाई जनता को भूखों मारने का संकल्प ले रहे हैं. कह रहे हैं कि होली-दीवाली पर दो गैस सिलेंडर देंगे. क्या जनता सिर्फ त्योहार-त्योहार खाना खाएगी?'
अखिलेश यादव ने भी दी प्रतिक्रिया
वहीं समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी बीजेपी पर निशाना साधा. यूपी के पूर्व सीएम ने लिखा- 'जिनके वादे जुमले हैं, बातें झूठी हैं और जो हर बार जनता को झांसा देते हैं…वो घोषणा पत्र निकालें,संकल्प पत्र, वचन पत्र या शपथ पत्र…उप्र की जनता अब विश्वास नहीं करेगी. भाजपा भरोसा खो चुकी है. किसान लखीमपुर, महिला हाथरस,युवा इलाहाबाद,व्यापारी गोरखपुर व आम जनता कोरोना नहीं भूलेगी.'
UP Election 2022: BJP के घोषणापत्र से पहले अखिलेश यादव ने ट्वीट कर निशाना साधा, कहा जनता अब...