UP Politics: कौन होगा यूपी में बीजेपी का अगला प्रदेश अध्यक्ष? रेस में ये दो नेता हैं सबसे आगे
उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में बीजेपी की वापसी के बाद अब सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा जोर पकड़ रही है कि बीजेपी का अगला प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा ?
![UP Politics: कौन होगा यूपी में बीजेपी का अगला प्रदेश अध्यक्ष? रेस में ये दो नेता हैं सबसे आगे BJP Uttar Pradesh, who will be the next BJP state president in up Shrikant Sharma Dinesh Sharma? ANN UP Politics: कौन होगा यूपी में बीजेपी का अगला प्रदेश अध्यक्ष? रेस में ये दो नेता हैं सबसे आगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/28/03076e6ef74b5a9be6e337a4e9b60a39_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उत्तर प्रदेश में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने सीएम के तौर पर शपथ ली. साथ में केशव प्रसाद मौर्या और ब्रजेश पाठक ने डिप्टी सीएम के पद की शपथ ली है. अब सियासी गलियारों में ये चर्चा काफी जोर पकड़ रही है कि बीजेपी का अगला प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा ?
बीजेपी को नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए कई नाम चर्चा में हैं लेकिन प्रबल दावेदारी की बात करें तो दो नाम मुख्य चर्चा का विषय बने हुए हैं, दिनेश शर्मा और श्रीकांत शर्मा. दिनेश शर्मा, सीएम योगी की पहली सरकार में डिप्टी सीएम थे जबकि श्रीकांत शर्मा ऊर्जा मंत्री थे.
BSP सुप्रीमो मायावती ने सेना में भर्ती को लेकर केन्द्र सरकार पर उठाए बड़े सवाल, कर दिया ये दावा
आपको बता दें कि इन दोनों नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली है और अब कयास लगाए जा रहे हैं कि इन दोनों नेताओं में किसी एक को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है, रेस में शामिल कुछ और नामों की बात करें तो कन्नौज के सांसद और काशी क्षेत्र के प्रभारी सुब्रत पाठक का नाम भी सामने आ रहा है.
सुब्रत पाठक युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं तो वहीं बस्ती से दूसरी बार जीत कर लोकसभा पहुंचने वाले हरीश द्विवेदी का नाम भी चर्चा में है. हरि द्विवेदी राष्ट्रीय टीम का भी हिस्सा हैं और बिहार के प्रभारी भी हैं.
ब्राह्मण नेता को यूपी में पार्टी की कमान सौंपी जा सकती है
लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए ब्राह्मण नेता को यूपी में पार्टी की कमान सौंपी जा सकती है. 2014 लोकसभा चुनाव के समय बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी थे और 2019 लोकसभा चुनाव के समय बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय थे. दोनों चुनावों में बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन किया था.
इसे भी पढ़ें:
Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी को लखनऊ ले जा रही वैन रास्ते में हुई खराब, आई है ये खबर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)