लखनऊ: उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिये समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. वहीं, 16 जिलों में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की जीत लगभग तय मानी जा रही है. दूसरी तरफ, 11 जिलों में सपा के प्रत्याशी नामांकन ही नहीं कर पाये. साथ ही, तीन जिलों में सपा उम्मीदवारों का नामांकन रद्द कर दिया गया. बता दें कि, आज जिला पंचायत अध्यक्ष के लिये प्रदेश में नामांकन होना था. वहीं, समाजवादी पार्टी ने बीजेपी पर आरोप लगाये हैं.
सपा ने 11 जिलाध्यक्षों को हटाया
वहीं, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सख्त कदम उठाते हुये 11 जिलों के अध्यक्षों के उनके पदों से हटा दिया. सूत्रों की मानें तो सपा प्रमुख बेहद नाराज हैं.
वहीं, दूसरी तरफ जिन जिलों में बीजेपी के उम्मीदवार निर्विरोध जीते हैं, वह इस प्रकार हैं.
आगरा - मंजू भदौरिया
गाजियाबाद - ममता त्यागी
मुरादाबाद - डॉ. शेफाली
बुलंदशहर - डॉ. अंतुल तेवतिया
ललितपुर - कैलाश निरंजन
मऊ - मनोज राय
चित्रकूट - अशोक जाटव
गौतमबुद्ध नगर - अमित चौधरी
श्रावस्ती - दद्दन मिश्र
गोरखपुर - साधना सिंह
बलरामपुर - आरती तिवारी
झांसी - पवन कुमार गौतम
गोंडा - घनश्याम मिश्र
अमरोहा- ललित तंवर
मेरठ- गौरव चौधरी
ये भी पढ़ें.
बरेली में मुकाबला हुआ दिलचस्प, जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिये सपा-बीजेपी आमने सामने