Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच चार चरण की वोटिंग खत्म हो गई है. पांचवें चरण के लिए चुनाव प्रचार जोर-शोर से चल रहा है. पांचवें चरण के तहत उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. अब तक चार चरण में राज्य की 39 लोकसभा सीटों पर चुनाव हो गया है. लेकिन अब पांचवें चरण के दौरान जिन 14 सीटों पर वोटिंग होगी उनमें 13 सीटों पर बीजेपी ने बीते चुनाव में जीत दर्ज की थी. 


पांचवें चरण के दौरान उत्तर प्रदेश की रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज, गोंडा और मोहनलालगंज में चुनाव होगा. इन सभी सीटों पर आगामी 20 मई को वोटिंग होगी. लेकिन अगर बीते लोकसभा चुनाव के परिणामों पर नजर डालें तो इसमें केवल रायबरेली ही एक ऐसी सीट थी जिसपर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था, बाकी 13 सीटें बीजेपी ने जीती थी. 


यूपी में इस नेता से राजा भैया की नाराजगी पड़ी BJP को भारी! कल ही हुई थी मुलाकात


पुराना रिकॉर्ड दोहराने की चुनौती
ऐसे में एक बार फिर बीजेपी के सामने अपने पुराने रिकॉर्ड को दोहराने की चुनौती होगी. हालांकि बीते चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ बीएसपी का गठबंधन था लेकिन इस बार सपा का कांग्रेस के साथ गठबंधन है और दोनों ही दल इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रहे हैं. इस वजह से बीते चुनाव में कम मार्जिन से जिन सीटों पर हार जीत हुई थी वो सीटें भी काफी अहम होने वाली हैं. बीते चुनाव में 5 सीटें ऐसी थीं जिसपर बीजेपी एक लाख से कम की मार्जिन से जीती थी.


बीजेपी जिन सीटों पर कम मार्जिन से जीती थी उनमें मोहनलालगंज, अमेठी, फैजाबाद, बांदा और कौशांबी थी. बीजेपी ने मोहनलालगंज में करीब 90 हजार, अमेठी में करीब 55 हजार, फैजाबाद में करीब 65 हजार, बांदा में करीब 59 हजार और कौशांबी में करीब 38 हजार के अंतर से जीत दर्ज की थी. अगर बीते विधानसभा चुनाव के परिणामों को देखें तो इन सीटों के अंतर्गत 71 विधानसभा सीट हैं, जिसमें बीजेपी ने 41 जीती थी और 30 सीटों पर विपक्षी दलों को जीत मिली थी.