UP Politics: सपा नेता डॉ. राजपाल कश्यप ने कहा कि बीजेपी सरकार में लगातार महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, भुखमरी, गरीबी, लाचारी बढ़ रही. इन मुद्दों पर जवाब देने और जाति गणना कराने से बचने के लिए बीजेपी आईटी सेल का सहारा ले रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की बेदाग छवि को धूमिल करने के बीजेपी आईटी सेल पर पैसा खर्च कर रही है. अगर यही पैसा विकास पर लगाए तो प्रदेश की बदहाली दूर हो जाएगी. कश्यप ने कहा कि अखिलेश यादव की छवि ईमानदार है. सपा सरकार के काम का मुकाबला बीजेपी नहीं कर सकती. इसलिए वीडियो बनाकर जारी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास उपलब्धि गिनाने को कुछ नहीं बचा है.
सपा नेता का बीजेपी के जारी वीडियो पर हमला
राजपाल कश्यप बीजेपी की तरफ से जारी सपा की ABCD वाले वीडियो पर निशाना साध रहे थे. उन्होंने मुसलमानों पर केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल के बयान पर हमला करते हुए कहा कि सपा सभी जाति और धर्म का सम्मान करती है. बीजेपी केवल बांटने, भ्रम फैलाने का काम करती है. बीजेपी की वजह से आम आदमी को घर का खर्चा चलाना मुश्किल हो गया है. बच्चों के स्कूल की फीस को आम आदमी जमा करने की स्थिति में नहीं है. बीजेपी सिर्फ नौटंकी करनेवाली कंपनी है. उन्होंने दावा किया कि नगर निकाय और दो उपचुनावों में बीजेपी का सफाया होगा.
'मुख्यमंत्री टैक्स के पैसे रैलियों पर कर रहे खर्च'
निकाय चुनाव में सीएम योगी के प्रचार का अर्धशतक और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का महज 9-10 कार्यक्रम होने पर भी राजपाल कश्यप ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव लगातार लोगों के बीच में हैं और बीजेपी के झूठ-भ्रष्टाचार से लड़ रहे हैं. बीजेपी वाले लोग स्मार्ट सिटी से कचरा तक नहीं हटा पाए. इस बार बीजेपी रूपी कचरा हटाने का काम जनता करेगी. बीजेपी की सक्रियता दारू बटंवाने, वोट के लिए पैसा खर्च करने पर है. मुख्यमंत्री योगी जनता के टैक्स का पैसा रैलियों और हेलीकॉप्टर पर खर्च कर रहे हैं. अगर उन्होंने बहुत काम किया है तो दौरा करने की क्या जरूरत.
अमेठी में सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह के मारपीट वाले वीडियो पर राजपाल कश्यप ने टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि राकेश प्रताप सिंह कल रात से थाने में बैठे थे. उनके परिवार के लोगों को पीटा गया, बेइज्जत किया गया. अनशन पर बैठने के बावजूद थाने में सुनवाई नहीं हो रही. बीजेपी का गुंडा गाड़ी लेकर थाने में घुस गया, गाली गलौज करने लगा. सपा का आदमी धरने पर बैठे, एप्लीकेशन लेकर जाने पर सुनने वाला कोई नहीं. अभी 2 सीटों के उपचुनाव में मंत्री धमकी दे रहे, लोगों को वोट नहीं डालने दिया जा रहा. गुंडई तो बीजेपी की चल रही है. विधायक की सुनवाई नहीं हो रही तो जनता की क्या सुनवाई होगी.
Watch: शिवपाल यादव को नहीं भाया सीएम योगी का ये आरोप, ऐसे दिया जवाब, खोल दी पोल