Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा का दूसरा चरण शुरू, जानिए कहां-कहां जाएगी
Uttarakhand Election 2022: विजय संकल्प यात्रा के दूसरे चरण में 27 विधानसभाओं को कवर किया जाएगा. इसकी शुरुआत शनिवार को देहरादून महानगर की राजपुर रॉड विधानसभा से की गई.
Uttarakhand Assembly Election 2022: बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा का दूसरा चरण शनिवार से शुरू हो गया. देहरादून की राजपुर रोड विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम और चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने यात्रा की शुरुआत की. आपको बता दें कि पहले चरण की विजय संकल्प यात्रा में बीजेपी ने प्रदेश भर की 43 विधानसभा कवर की है और यह यात्रा तकरीबन 3.5 हजार किलोमीटर यह सफर कर चुकी है.
दूसरे चरण की 27 विधानसभा में जाएगी
दूसरे चरण की यात्रा में 27 विधानसभाओं को कवर किया जाएगा जिसकी शुरुआत आज देहरादून महानगर की राजपुर रॉड विधानसभा से की गई. विजय संकल्प यात्रा दिनभर राजपुर रोड विधानसभा के बाद मसूरी, कैंट, धर्मपुर और सहसपुर विधानसभा को कवर करेगी. इसके बाद आज रात विकास नगर विधानसभा में यात्रा का रात्रि विश्राम किया जाएगा.
4300 किलोमीटर कवर करेगी
उसके बाद यात्रा विकासनगर से होते हुए चकराता और अन्य विधानसभाओं में जाएगी. बीजेपी ने विजय संकल्प यात्रा के दौरान प्रदेश की सभी 70 विधानसभा को कवर करते हुए चाह हजार तीन सौ किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा तय करने का लक्ष्य रखा है. यात्रा के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. उत्तराखंड विधानसभा के चुनाव इस साल होने हैं. इसके लिए सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है.
ये भी पढ़ें:
Kannauj News: समाजवादी पार्टी के एमएलसी और इत्र कारोबारी के घर कन्नौज में आयकर का छापा