UP Assembly Election 2022: शामली जनपद में बीजेपी की विश्वास यात्रा रैली निकाली गई है. यह यात्रा सहारनपुर जनपद से चलकर शामली से होते हुए बागपत तक पहुंचेगी. बीजेपी की विश्वास यात्रा रैली में सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर और गाड़ियां मौजूद रहीं. हजारों की तादाद में समर्थक रैली में शामिल हुए. योगी सरकार में कैबिनेट गन्ना राज्य मंत्री सुरेश राणा ने बताया कि यह बीजेपी की विश्वास रैली है. पीएम मोदी और सीएम योगी पर यूपी की जनता को विश्वास है और उसी का नतीजा है कि आज इस विश्वास यात्रा रैली में हजारों की तादाद में लोगों की भीड़ उमड़ रही है.
मंत्री सुरेश राणा ने बताया, 'सड़कों पर ट्रैक्टर ही ट्रैक्टर हैं. यह पीएम मोदी और सीएम योगी की कुशल नीतियों का परिणाम है. एक तरफ बीजेपी की रेलियां हो रही हैं, जिस पर लोगों को विश्वास है और लोग बढ़-चढ़कर बीजेपी की रैलियों में हिस्सा ले रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ अन्य विपक्षी दल रैलियां कर रहे हैं. यह उन लोगों की रैलियां हैं जो पिछली सरकारों में दंगा कराते थे. यह दंगा कराने वालों की रैलियां हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'सहारनपुर को जलाया गया, मुजफ्फरनगर को जलाया गया, कैराना से पलायन हुआ, कांधला से पलायन हुआ, पिछली सरकारों में दिनदहाड़े कार्बाइन की गोलियों की आवाज आती थीं लेकिन जब से प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार आई है, तब से कानून व्यवस्था सुधरी है. अब बदमाशों का खात्मा हुआ है और विकास अपनी पटरी पर दौड़ रहा है.'
मंत्री सुरेश राणा ने चुनाव के मुद्दे पर कही ये बात
बीजेपी के विश्वास यात्रा रैली में कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा सहित कई बड़े दिग्गज नेता शामिल हुए. इस दौरान रैली में भारी भीड़ देखने को मिली. साल 2022 के चुनाव को लेकर मंत्री सुरेश राणा का कहना है कि प्रचंड बहुमत से योगी की सरकार प्रदेश में दोबारा आ रही है. विपक्ष के गठबंधन को लेकर भी मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि विपक्षी पार्टियां गठबंधन कर रही हैं लेकिन प्रदेश में योगी और मोदी की सरकार का सीधा गठबंधन प्रदेश की जनता से है. उन्होंने जनता से गठबंधन कर रखा है, जो कि सफल भी होगा.
ये भी पढ़ें-
चाचा शिवपाल यादव का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव बोले- जैसे ही उनकी पार्टी को साथ लिया...