Lok Sabha Election 2024: देहरादून से BJP का मतदाता चेतना अभियान शुरू, पिछला इतिहास दोहराने की है कवायद
BJP Voter Consciousness Campaign: मतदाता चेतना अभियान कार्यक्रम के तहत बीजेपी युवा मतदाताओं को साधने में जुटी हुई है. इससे पहले हल्द्वानी में बीजेपी ने मतदाता चेतना अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया था.
Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी (BJP) ने ग्राउंड जीरो पर काम शुरू कर दिया है. बीजेपी की कोशिश 2019 के लोकसभा चुनाव का इतिहास दोहराने की है. पिछले लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड की पांचों सीटों पर कमल खिला था. अब एक बार फिर पांचों सीटों पर बीजेपी परचम फहराने की कवायद में जुटी है. इसी कड़ी में बीजेपी ने राजधानी देहरादून के एक निजी होटल में मतदाता जागरूकता अभियान पर कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, संगठन महामंत्री अजय कुमार, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल समेत सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शिरकत की.
पिछला लोकसभा चुनाव का इतिहास दोहराने की कवायद
गौरतलब है कि मतदाता चेतना अभियान कार्यक्रम के तहत बीजेपी युवा मतदाताओं को साधने में जुटी हुई है. इससे पहले हल्द्वानी में बीजेपी ने मतदाता चेतना अभियान कार्यक्रम आयोजन किया था. कुमाऊं मंडल के बाद अब मतदाता चेतना अभियान कार्यक्रम गढ़वाल मंडल में आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को बीजेपी के पाले में करने की है. मतदाता चेतना अभियान के तहत बीजेपी 3 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर काम कर रही है. 1 जनवरी 2024 तक 18 वर्ष की उम्र पूरी करनेवाले मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से जोड़ा जाएगा.
बीजेपी ने किया मतदाता जागरूकता अभियान पर कार्यक्रम
दूसरा काम मतदाता सूची में दर्ज गलत नामों को ठीक कराने भी शामिल है. तीसरा बिंदु भी काफी महत्वपूर्ण है. एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट हो चुके मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से कटवाने का है. पिछली कार्यशाला में कुमाऊं मंडल के आठ जिलालाध्यक्षों, जिला प्रभारियों समेत वोटर चेतना महाअभियान के जिला संयोजक और सदस्यों ने शिरकत की थी. उत्तराखंड समेत छह राज्यों के वोटर चेतना महाअभियान के प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं को टास्क दिया था. उन्होंने कहा था कि कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी बीजेपी के वोट बैंक को बनाये रखने की है.