UP News: भारतीय जनता पार्टी ने पिछले दिनों मुसलमानों को अपने पक्ष में लाने के लिए प्रदेशभर में पसमांदा सम्मेलन आयोजित किए. लेकिन अब पार्टी ने अपनी रणनीति को बदलते हुए संपूर्ण मुसलमानों को पार्टी के साथ जोड़ने का प्लान बना लिया है. भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सलीम अहमद की माने तो कानपुर में जल्द ही एक बड़ा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. जिसमें पसमांदा ही नहीं बल्कि संपूर्ण मुस्लिम समाज को भारतीय जनता पार्टी की रीत और नीति को समझाते हुए उनसे जुड़ने की अपील की जाएगी.


बीजेपी इस सम्मेलन को ठीक उसी जगह करने जा रही है जहां से अब तक मुसलमानों का साथ पार्टी को नहीं मिला. सीसामऊ विधानसभा पिछले 25 वर्षों से समाजवादी पार्टी के पास है जबकि कैंट विधानसभा क्षेत्र भी दो बार से बीजेपी नहीं जीत पा रही. इसलिए पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा ने रणनीति बनाई है कि कैंट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जाजमऊ इलाके में या फिर सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हलीम मुस्लिम कॉलेज में इस बड़े सम्मेलन को आयोजित कराया जाएगा. बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सलीम अहमद कहते हैं कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मुस्लिमों को बराबर से मिला है और भारतीय जनता पार्टी ने पहले मुस्लिमों को योजनाओं का लाभ देने का काम किया है. इसलिए अब मुस्लिमों को यह समझाने के बाद उनसे उनका समर्थन लेने का वक्त है.


5 लाख के करीब हैं मुस्लिम मतदाताओं की संख्या


कानपुर महानगर में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या साढ़े चार से 5 लाख के करीब है. इसमें करीब 30 फ़ीसदी पसमांदा मुसलमानो की आबादी है भारतीय जनता पार्टी की शुरुआती रणनीति के अनुसार यदि 30% मुस्लिम समाज के लोग उसके साथ आ जाते हैं तो आगे की स्थिति और भी बेहतर होती जाएगी लेकिन अब पसमांदा के अलावा संपूर्ण मुस्लिम समाज को भारतीय जनता पार्टी अपने साथ जोड़ने के लिए नई रणनीति के साथ मैदान में है.


ये भी पढ़ें- 


Gangster Case: मुख्तार अंसारी को गैंगस्टर एक्ट के मामले में 10 साल की सजा, गाजीपुर की MP-MLA कोर्ट का फैसला