योगी सरकार के चार साल पूरे होने पर 6 दिनों तक पार्टी मनाएगी जश्न, 24 मार्च तक जारी रहेगा कार्यक्रम
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने अपने चार साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है. वहीं, इस खास मौके पर सीतापुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. योगी सरकार के चार साल पूरा होने पर जिले में 6 दिनों तक जश्न मनाया जाएगा.
सीतापुरः उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शुक्रवार को अपने कार्यकाल के चार वर्ष पूरे कर लिए. इस खास मौके पर योगी सरकार सीतापुर में यूपी दिवस की तर्ज पर उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में छह दिनी जश्न मनाएगी. शुक्रवार 19 मार्च से शुरू यह जश्न 24 मार्च तक मनाया जाएगा. जश्न के पहले दिन शहर के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर भव्य आयोजन हुआ. कार्यक्रम में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जिले की प्रभारी मंत्री स्वाती सिंह ने सरकारी योजनाओं का बखान किया.
योगी सरकार के पूरे हुए चार साल
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के कार्यकाल को 18 मार्च को चार साल पूरे हो गए हैं. चार वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने योगी सरकार की उपलब्धियों को गांव-गांव पहुंचाने के उद्देश्य से प्रदेश में ग्राम चौपालें आयोजित की हैं. इसके अलावा योगी सरकार के चार साल पूर्ण होने पर उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में सरकारी जश्न भी मनाया जाएगा.
छह दिनों तक मनाया जाएगा जश्न
यूपी दिवस की तर्ज पर 19 मार्च को शहर के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर आयोजित समारोह में विविध कार्यक्रम आयोजित किए. राज्य मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम की प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया इसके बाद में दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारंभ किया गया.
विकास पुस्तिका का हुआ विमोचन
कार्यक्रम में जीजीआईसी की छात्राओं ने गीत व सांस्कृतिक नृत्य पेश किया. इसके बाद जिला स्तरीय विकास पुस्तिका का विमोचन किया गया. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जिले की प्रभारी मंत्री स्वाती सिंह ने समाज कल्याण विभाग और चिकित्सा विभाग की विभिन्न योजनाओं से पात्रों को लाभान्वित किया. कॉलेज की छात्राओं ने बालिका सशक्तिकरण पर आधारित प्रस्तुतियां दीं.
इसके अलावा उद्योग केंद्र की योजनाओं में चयनित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र बांटे गए.आवास योजनाओं में लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, ट्राई साइकिल का वितरण किया गया. समापन पर मुख्य अतिथि की तरफ से सरकारी विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया गया.
इसे भी पढ़ेंः लव मैरिज से नाराज पुलिसकर्मी पिता ने बेटी की हत्या की, FIR दर्ज
भारत-पाकिस्तान सीमा: खेतों में बारूद की महक नहीं, अब बिखर रही है स्ट्रॉबेरी की सुगंध, पढ़ें पूरी खबर