लखनऊ, वीरेश कुमार पांडेय। भाजपा ने एक से 11 अगस्त के बीच विस्तारक सदस्यता अभियान के जरिये प्रदेश में 80 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस अभियान को गति देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, मंत्री, सांसद, विधायक और पार्टी के पदाधिकारी बूथों तक जाकर सदस्य बनाएंगे। इस अभियान में 30 हजार विस्तारक सेक्टर से लेकर बूथ तक सक्रिय भूमिका निभाएंगे।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर, पार्टी अध्यक्ष स्वतंत्र देव कानपुर, डिप्टी सीएम मौर्य कानपुर और प्रयागराज, डॉ. दिनेश  शर्मा लखनऊ में अभियान की शुरुआत करेंगे। प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल नोएडा साथ ही संगठन की तरफ से जिलों के प्रभारी जनपदों में मौजूद रहेंगे।



सरकार के शीर्ष नेताओं के कार्यक्रम तय


इतना ही नहीं भाजपा ने बूथ स्तर तक सदस्यता अभियान के लिए संगठन और सरकार के शीर्ष नेताओं के कार्यक्रम तय किये हैं। सदस्यता अभियान प्रभारी और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर और सह प्रभारी व प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल ने बताया कि सरकार के मंत्री तीन दिन, सांसद पांच दिन, विधायक, प्रदेश, क्षेत्र और जिले के पदाधिकारी सात दिन बूथों पर सदस्य बनाएंगे। सदस्यता अभियान में मजदूर, किसान, इंजीनियर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, डॉक्टर, नाई, अधिवक्ता, व्यापारी, बुनकर, खिलाड़ी, कलाकार, अध्यापक, लेखक, साहित्यकार, रिक्शा चालक, सब्जी विक्रेता, पान विक्रेता समेत हर वर्ग को पार्टी से जोड़ा जाएगा।


योगी आदित्यनाथ भी संभालेंगे जिम्मेदारी


अभियान को गति देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक अगस्त को गोरखपुर, चार अगस्त को लखनऊ, सात अगस्त को चित्रकूट और आठ अगस्त को हमीरपुर में रहेंगे। प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह एक अगस्त को कानपुर, दो अगस्त को बहराइच, तीन अगस्त को फीरोजाबाद, चार अगस्त को अलीगढ़, पांच अगस्त को आगरा में नये सदस्यों को भाजपा से जोड़ेंगे। केशव प्रसाद मौर्य कानपुर, प्रयागराज व आगरा, डॉ. दिनेश शर्मा आगरा, रामपुर व लखनऊ में सदस्य बनाएंगे जबकि प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल एक अगस्त को नोएडा, दो अगस्त को बाराबंकी में मौजूद रहेंगे।



11अगस्त तक चलेगा अभियान


11अगस्त तक चलने वाले विशेष सदस्यता अभियान के सहारे भाजपा ने उपचुनाव वाले इलाकों के सियासी समीकरणों को भी पार्टी के अनुकूल दुरुस्त करने की तैयारी की है। लक्ष्य को पाने के लिये 30 हजार विस्तारकों के अलावा सीएम योगी समेत सरकार के सभी मंत्री विधायक सांसद और पार्टी के पदाधिकारी विशेष सदस्यता अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने को तैयार हैं।



आजम खान मामले में सपा के रामपुर कूच पर सख्त प्रशासन, धारा 144 लागू; सीमाएं सील