खटीमा. उत्तराखंड में बीजेपी सरकार को 18 मार्च को चार साल पूरे होने जा रहे हैं. इस उपलक्ष्य में राज्य की सभी 70 विधानसभाओ में सरकार कुछ कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी में है. सरकार चार वर्षों में किए गए विकास कार्यों को जनता के सामने रखने के लिए आयोजित कार्यक्रम की तैयारियों में लगी हुई है. इसी सिलसिले में एसडीएम खटीमा ने तहसील स्तर के विभागों के अधिकारियों के साथ-साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया है.


सभी विधानसभाओं में विकास कार्यों का ब्योरा देगी सरकार
उत्तराखंड सरकार के गठन के चार साल का जश्न मनाने की तैयारी में जुटी प्रदेश सरकार विकास और उपलब्धियां जनता के सामने रखने जा रही है. इसमें वर्तमान बीजेपी सरकार की ओर से शुरू की गई योजनाओं के साथ ही 70 विधानसभा क्षेत्रों में कराए गए विकास कार्यों का उल्लेख भी होगा. इसके साथ ही सभी विधानसभाओं में सरकार अपने विकास कार्यों का ब्योरा आम जनता के सामने रखेगी.


वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की ओर से देहरादून में किए गए कार्यक्रम को भी सभी 70 विधानसभाओं में लाइव दिखाया जाएगा. खटीमा तहसील में भी राज्य सरकार के 4 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियां स्थानीय प्रशासन की ओर से जोर-शोर से शुरू कर दी गई है.


प्रशासनिक अधिकारी ले रहे तैयारियों का जायजा
बुधवार को खटीमा एसडीएम निर्मला बिष्ट ने अधिकारियों के साथ मीटिंग कर कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया. वहीं मीडिया से वार्ता में उन्होंने कहा कि 18 मार्च को राज्य सरकार को 4 साल पूरे हो जाएंगे उसके उपलक्ष्य में पूरे राज्य की 70 विधानसभाओं में राज्य सरकार की ओर से कराए गए विकास कार्यों की जानकारी आम जनता को दी जाएगी.


निर्मला बिष्ट ने बताया कि इसके साथ ही रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. वहीं देहरादून में हो रहे कार्यक्रम को एलईडी में भी दिखाया जाएगा. खटीमा में आयोजित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर उन्होंने कार्यक्रम समन्वय समिति के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया है.


इसे भी पढ़ेंः


यूपीः आजम खान को जेल पहुंचाने वाले IAS को मिला प्रमोशन, योगी सरकार ने बनाया कमिश्नर


Sasikala Quits Politics: तमिलनाडु चुनाव से पहले शशिकला ने राजनीति छोड़ी