किसानों से पीएम मोदी को थैंक्यू का पोस्टकार्ड भिजवाएगी बीजेपी, कृषि कानून पर विपक्ष को जवाब देने की कवायद
मोदी सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि कानून पर इन दिनों कोहराम मचा हुआ है. विपक्षी पार्टियां इसे किसान विरोधी बता रही हैं.
प्रयागराज: नये कृषि कानून पर मचे कोहराम के बीच बीजेपी ने अब गांवों में किसानों के बीच पंचायत लगाकर किसानों को जागरूक करने का फैसला किया है. इसके तहत यूपी में भी बीजेपी के कार्यकर्ता ग्राम पंचायत स्तर पर किसानों को इकठ्ठा कर उन्हें नये कानून की खूबियां बताएंगे और साथ ही उनके मन में फैले भ्रम को भी दूर करेंगे. बीजेपी कार्यकर्ता हर ग्राम पंचायत के सौ-सौ किसानों से पीएम नरेंद्र मोदी को पोस्टकार्ड पर चिट्ठी भी भिजवाएंगे. इन पोस्टकार्ड चिट्ठियों के ज़रिये विपक्ष को यह बताने की कोशिश की जाएगी कि देश का किसान पीएम मोदी की किसान नीतियों और नए कृषि कानून के समर्थन में हैं और इसीलिये उन्हें धन्यवाद की पाती भेज रहा है.
यूपी में बीजेपी के किसान मोर्चे के महामंत्री रमेश पांडेय और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विभूति नारायण सिंह के मुताबिक़ कृषि कानून पर विपक्षी पार्टियां भोले भाले किसानों को गुमराह कर रही हैं. किसानों का भ्रम दूर हो और उन्हें नए कृषि कानून का पूरा फायदा मिले, इसके लिए किसान मोर्चे ने एजेंडे के तहत किसानों के बीच जाने और उन्हें हकीकत से रूबरू कराने का फैसला किया है. दोनों नेताओं ने आज प्रयागराज के सर्किट हाउस में इस मुद्दे पर प्रेस कांफ्रेंस भी की.
कृषि कानून पर इन दिनों कोहराम मचा हुआ है
गौरतलब है कि मोदी सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि कानून पर इन दिनों कोहराम मचा हुआ है. विपक्षी पार्टियां इसे किसान विरोधी बता रही हैं. बैकफुट पर आई बीजेपी अब बचाव में आ गई है, इसके लिए किसानों के बीच जाकर उन्हें समझाने और कृषि कानून का समर्थन करने की कवायद शुरू की जा रही है. गांवों में किसानों की पंचायत लगवाना और उनसे पोस्टकार्ड भिजवाना भी इसी का हिस्सा है.
यह भी पढ़ें-