UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को दूसरी बार जिताने के लिए सूरत के व्यापारियों ने अनोखी साड़ी बनाई है. न केवल व्यापारी बीजेपी का प्रचार करेंगे, बल्कि पूर्वी और पश्चिमी यूपी में महिलाओं को प्रत्येक लोट में 1200 साड़ियां मुफ्त दी जाएंगी. करीब 1 लाख साड़ी भेजी जाएगी और 50 लाख साड़ी का केटलॉग बनाया जाएगा.


साड़ी पर योगी मोदी की तस्वीर
सूरत के एक कपड़ा व्यापारी ने कहा जो राम को लाए हैं हम उन्हें लाएंगे फिर से उत्तर प्रदेश में भगवा लहराएंगे. सूरत के व्यापारी साड़ी बनाने के नारे के साथ आए हैं. साड़ी पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ कमल का फोटो लगाकर उत्तर प्रदेश में बीजेपी का प्रचार किया जाएगा.


बनेगी 3डी प्रिंट और डिजिटल प्रिंट की साड़ी
कपड़ा व्यापारी ललित शर्मा ने कहा कि 1 लाख साड़ी भेजी जाएंगी. इसका पूरा श्रेय बीजेपी और नरेंद्र मोदी को जाता है. इसलिए इस बार फिर उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार के लिए सूरत से ऑर्डर पर 3डी प्रिंट और डिजिटल प्रिंट की साड़ी बनाई जाएगी जिसे यूपी भेजा जाएगा. अन्य समुदायों की महिलाओं को प्रत्येक लोट में 1200 साड़ियां मुफ्त दी जाएंगी, फिर सूरत से आदेशानुसार साड़ी भेजी जाएगी.


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व के साथ आज संजय निषाद और अनुप्रिया पटेल की बैठक, सीट बंटवारे पर होगी चर्चा


UP Election 2022: दिल्ली में आज दूसरे दिन यूपी बीजेपी कोर कमेटी की बैठक, उम्मीदवारों के नामों पर होगा मंथन