UP Politics: यूपी में नया रिकॉर्ड बनाएगी BJP, सहियोगियों की नहीं होगी जरूरी, सपा को लगेगा बड़ा झटका, फिर दिखेगा दबदबा
UP MLC Election: पूर्व समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफा देने के बाद अब राज्य में एमएलसी की एक सीट खाली हो गई है. इस एमएलसी सीट के लिए अब उपचुनाव होगा.
![UP Politics: यूपी में नया रिकॉर्ड बनाएगी BJP, सहियोगियों की नहीं होगी जरूरी, सपा को लगेगा बड़ा झटका, फिर दिखेगा दबदबा BJP win UP Vidhan Parishad and make record in UP allies will not be necessary Samajwadi Party Swami Prasad Maurya UP Politics: यूपी में नया रिकॉर्ड बनाएगी BJP, सहियोगियों की नहीं होगी जरूरी, सपा को लगेगा बड़ा झटका, फिर दिखेगा दबदबा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/21/f994042a854069c5ad7e426f6a22ee951708491623582899_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है. वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को सपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया एक्स के जरिए दी है. इसके अलावा उन्होंने अपने एमएलसी पद से भी इस्तीफा दे दिया है.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने आगे लिखा, ''मैं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में उत्तरप्रदेश विधान परिषद का सदस्य हूं. चूंकि मैंने समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है, ऐसे में नैतिकता के आधार पर यूपी विधान परिषद की सदस्यता से भी त्यागपत्र दे रहा हूं. कृपया स्वीकार करने की कृपा करें.''
UP Politics: बदायूं से टिकट मिलने के बाद चाचा शिवपाल की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा
अब होगा उपचुनाव
इसके साथ ही स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर खबर आई की उन्होंने समाजवादी पार्टी से अलग होकर अपनी नई पार्टी का गठन कर लिया है. हालांकि स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफा देने के बाद अब राज्य में एमएलसी की एक सीट खाली हो गई है. इस एमएलसी सीट के लिए अब उपचुनाव होगा. लेकिन इस उपचुनाव में बीजेपी की जीत तय मानी जा रही है.
इस सीट पर जब भी उपचुनाव होगा तो उस चुनाव में बीजेपी की जीत तय है क्योंकि पार्टी के पास 403 विधानसभा वाले राज्य में अकेले 252 विधायक हैं. यानी बीजेपी को अपने उम्मीदवार को जीत दिलाने में किसी सहयोगी की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके अलावा इस उपचुनाव में जीत के साथ ही पार्टी राज्य में नया रिकॉर्ड बना लेगी. अगर इस उपचुनाव में बीजेपी जीत दर्ज करती है तो उसके कुल 83 एमएलसी हो जाएंगे, जो अभी तक का रिकॉर्ड होगा.
वहीं अब सदन में सपा के आठ एमएलसी बचे हैं. बसपा के भीमराव अम्बेडकर सदस्य हैं. इसके अलावा बीजेपी गठबंधन के 84 सदस्य विधान परिषद में अभी हैं. हालांकि संभावना जताई जा रही है कि इस अप्रैल में होने वाले एमएलसी चुनाव के साथ ही ये उपचुनाव भी होगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)