लखनऊ. यूपी में शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की 6 सीटों पर हुए विधान परिषद चुनाव के नतीजे आ गए हैं. सत्ताधारी दल बीजेपी ने 6 में से 3 सीटों पर कब्जा जमाया है. वहीं, सपा सिर्फ एक सीट ही अपने नाम कर पाई. दो सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी भी जीतने में कामयाब रहे. बता दें कि बीजेपी ने पहली बार शिक्षक एमएलसी चुनाव में 4 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. बीजेपी ने चार में से तीन सीटें जीतकर बेहतर प्रदर्शन किया है. बीजेपी की तरफ से लखनऊ खण्ड पर उमेश द्विवेदी, मेरठ खण्ड सीट पर श्रीचंद शर्मा और बरेली मुरादाबाद सीट पर डॉक्टर हरि सिंह ढिल्लो ने जीत दर्ज की.


वहीं, वाराणसी सीट पर सपा के लाल बिहारी यादव जीते. यहां बीजेपी ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था. इसके अलावा आगरा खण्ड सीट पर निर्दलीय आकाश अग्रवाल और गोरखपुर फैजाबाद सीट पर निर्दलीय ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने जीत दर्ज की. ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने जीत की हैट्रिक मारी है तो उमेश द्विवेदी ने लगातार दूसरी बार जीत हासिल की है.


मेरठ में हुआ उलटफेर
शिक्षक खण्ड के चुनाव में सबसे बड़ा उलटफेर मेरठ सीट पर हुआ है. यहां इन चुनाव में सबसे बड़ा चेहरा माने जाने वाले माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के ओम प्रकाश शर्मा चुनाव हार गए हैं. 48 वर्षों के बाद बीजेपी ने उनका वर्चस्व तोड़ा है.


2014 में हुए शिक्षक एमएलसी चुनाव में सपा ने एक सीट बरेली मुरादाबाद की जीती थी जिसपर संजय मिश्रा विजयी हुए थे जो इस बार चुनाव हार गए. माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट ने 2014 में 3 सीटों पर जीत हासिल की थी. इसमें ओम प्रकाश शर्मा मेरठ खण्ड सीट पर जीते थे जो इस बार 48 सालों में पहली बार हारे हैं. आगरा खण्ड सीट पर शर्मा गुट के ही जगजीत किशोर जयंत जीते थे. गोरखपुर फैज़ाबाद सीट पर शर्मा गुट के ही ध्रुव कुमार त्रिपाठी जीते थे जो इस बार भी विजयी हुए हैं. वहीं, वाराणसी सीट पर चंदेल गुट के चेत नारायण सिंह जीते थे. लखनऊ सीट पर उमेश द्विवेदी जीते थे, तब उन्हें निर्दलीय जीत हासिल हुई थी. इस बार वे बीजेपी के उम्मीदवार के तौर पर दोबारा जीते हैं.


ये भी पढ़ें:



बरेली: बीजेपी ने एक और किला फतेह किया, बरेली-मुरादाबाद खंड शिक्षक सीट पर किया कब्जा


अयोध्या में होगी फिल्म 'राम सेतु' की शूटिंग! अक्षय कुमार ने मांगी सीएम योगी आदित्यनाथ से इजाजत