Badaun Zila Panchayat President Election: बीजेपी ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी के घर में अपना परचम लहराते हुए उत्तर प्रदेश के बदायूं से जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर जीत हासिल कर ली है. बीजेपी से वर्षा यादव को 28 मत मिले जबकि, समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सुनीता शाक्य को 23 मत मिले. कुल 51 जिला पंचायत सदस्य सीटों में से 17 पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी. निर्दलीय निर्णायक की भूमिका में थे. निर्दलीयों को साधने में बीजेपी ने कामयाबी रही जिसका नतीजा रहा कि बीजेपी की जीत सुनिश्चित हुई है.


कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर 
बीजेपी के खेमे में जीत की खबर सुनते ही खुशी की लहर दौड़ गई है. कार्यकर्ता खुशी में नारेबाजी करते हुए नजर आए. नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव, उनकी बहन पूनम यादव और वर्षा के पति जितेंद्र यादव दर्जनों समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे. 


वर्षा यादव को मिले 28 मत
पूनम यादव ने बताया कि उनकी बहन वर्षा यादव को 28 मत मिले हैं. वहीं उनकी प्रतिद्वंदी सुनीता शाक्य को 23 मत मिले हैं. जिला पंचायत सीट पर जीत के लिए 26 मत चाहिए थे लेकिन बीजेपी प्रत्याशी वर्षा यादव को 28 मत मिले, इसके बाद उनकी जीत निश्चित हो गई. जीत की खबर सुनने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर दौड़ गई. बीजेपी की इस जीत को समाजवादी पार्टी के किले में बड़ी सेंधमारी मानी जा रही है.


ये भी पढ़ें:


अखिलेश यादव से मिले AAP सांसद संजय सिंह, यूपी में सियासी हलचल तेज