Lockdown लॉक डाउन में भूख से बचाने की कवायद, प्रयागराज में ज़रूरतमंदों को मोदी किट बांट रहे हैं भाजपा कार्यकर्ता
कोरोना संक्रमण के चलते देश में लॉक डाउन है। ऐसे में रोज कमाने खाने वालों के लिये मुश्किल वक्त है। इस बीच भाजपा कार्यकर्ता राशन वाली मोदी किट बांट रहे हैं
प्रयागराज, एबीपी गंगा। देश में चल रहे लॉक डाउन में कोई भी शख्स भूखा न रहे, इसके लिए सरकार के साथ ही तमाम संगठन भी ज़रूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए हैं। इसी कड़ी में संगम नगरी प्रयागराज के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गरीबों के बीच आज से मोदी किट का वितरण शुरू किया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर तैयार इस मोदी किट के ज़रिये ज़रूरतमंदों को हफ्ते भर का राशन मुहैया कराया जा रहा है। मोदी किट में आटा-चावल-दाल- तेल, नमक, आलू और मसाला जैसे रोज़मर्रा के ज़रूरी तो रखे ही जा रहे हैं, तो साथ ही लॉक डाउन पर पूरी तरह अमल करने की पीएम मोदी का संदेश भी ख़ास तौर पर शामिल होता है।
प्रयागराज में यह मोदी किट पांच लाख लोगों तक पहुंचाए जाने की योजना है। इसे लेकर पार्टी पदाधिकारियों व दूसरे नेताओं को ज़िम्मेदारी सौंपी गई हैं। हर किट के ऊपरी हिस्से पर पीएम मोदी की तस्वीर भी लगाई गई है। प्रयागराज में मोदी किट तैयार कराने का काम महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी की निगरानी में चल रहा है। किट तैयार करते वक्त स्वास्थ्य मंत्रालय की सोशल डिस्टेंसिंग व दूसरी गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन किया जाता है। पैकिंग का काम खुद पार्टी के नेता व कार्यकर्ता अलग -अलग जगहों पर करते हैं। कार्यकर्ताओं के ज़रिये ही यह राहत किट ज़रूरतमंदों तक भेजी जाती है। इस मोदी किट में पांच किलो आटा, दो किलो चावल, एक -एक किलो दाल, आलू और नमक के साथ ही तेल व मसाला भी दिया जाता है। कुछ लोग अपनी सुविधा के मुताबिक़ इसमें ज़रुरत के सामान बढ़ा भी देते हैं।
मोदी किट के साथ ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य द्वारा तैयार किये गए फ़ूड पैकेट भी लोगों के बीच बांटे जा रहे हैं। मोदी किट के वितरण के लिए सभी कार्यकर्ताओं से उसके आस -पास के पांच सबसे ज़रूरतमंदों की लिस्ट मांगकर सामान बांटा जा रहा है। महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी के मुताबिक़ ज़रूरतमंदों को हफ्ते भर बाद फिर से किट दी जाएगी। यह सिलसिला लॉक डाउन बने रहने तक लगातार जारी रहेगा। लॉक डाउन में मिल रही मोदी किट लोगों के लिए खासी उपयोगी साबित हो रही है। लाकडाउन में रोज़ कमाने -खाने वालों का कारोबार पूरी तरह ठप्प है। रोज़गार ख़त्म होने से इनके सामने दो वक्त की रोटी जुटाने की समस्या पैदा हो गई है। फ़ूड पैकेट सड़कों और सार्वजनिक स्थलों तक ही पहुंच पाते हैं, ऐसे में यह मोदी किट गरीबों व ज़रूरतमंदों के लिए राहत पहुंचाने वाली है। महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी का कहना है कि सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपने गृहनगर प्रयागराज के लिए संगठन के लोगों को ख़ास हिदायत दे रखी है, ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे।