जालौन. हमीरपुर से चुने गए बीडीसी सदस्यों के साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं पर मारपीट और जबरन अपने साथ ले जाने का आरोप लगा है. हमीरपुर से चुने गए सपा समर्थित बीडीसी सदस्यों के अनुसार बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बीडीसी सदस्यों पर हमला कर दिया और तीन बीडीसी सदस्यों को जबरन अपने साथ ले गये.


पूरा मामला एट कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सोमई स्थित किशोरी लाल बच्चा लाल यादव महाविद्यालय का है. सपा समर्थित बीडीसी सदस्यों व प्रत्याशी ब्लॉक प्रमुख जयनारायण के अनुसार, हमीरपुर के भरुआ सुमेरपुर ब्लॉक के 49 बीडीसी सदस्य रुके हुए थे. तभी बीजेपी कार्यकर्ता गाड़ियों में हथियारों से लैस होकर आये और उनके ऊपर हमला कर दिया. वे हथियारों के दम पर तीन सदस्यों को जबरन गाड़ी मे बिठाकर ले गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है.


भरुआ सुमेरपुर से ब्लॉक प्रमुख के उम्मीदवार जयनारायण यादव ने बीजेपी उम्मीदवार पूजा परमार पर गंभीर आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि बीडीसी सदस्यों को धमकाया जा रहा था, इस वजह से 49 बीडीसी सदस्य घर छोड़कर बाहर निकल गए थे. चुनाव से पहले सब एक जगह पर इकट्ठा थे, लेकिन बीजेपी प्रत्याशी के भाई व समर्थक 7 से 8 गाड़ियों में हथियारों से लैस होकर आये और बीडीसी सदस्यों के साथ मारपीट कर उन्हें जबरन अपने साथ ले गये.


मामले की जांच जारी
क्षेत्राधिकारी कोंच राहुल पांडेय ने बताया कि ऐट थाना क्षेत्र के सोमई गांव में किशोरी लाल बच्चा लाल महाविद्यालय में मारपीट की सूचना मिली थी. जिसमें जांच की जा रही है. सीओ ने बीडीसी सदस्यों और अराजक तत्वों की गिरफ्तारी के बारे में कोई बात नहीं की.


ये भी पढ़ें:


यूपी: लाइन हाजिर थानेदार को गाजे-बाजे के साथ दी विदाई, जमकर नाचे दारोगा, पूरा थाना सस्पेंड


राम मंदिर के आसपास नहीं बनेंगी बहुमंजिला इमारतें, 100 मीटर के दायरे में नहीं होगा निर्माण कार्य