PM Modi Birthday Celebration in Prayagraj: पूरे देश के साथ ही संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj) में भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का 71 वां जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swantantra Dev Singh) ने पीवीआर मल्टीप्लेक्स में 71 किलो का केक (71 KG Cake) काटकर पीएम मोदी का जन्मदिन (PM Modi Birthaday) मनाया. इस मौके पर जन्मदिन समारोह के आयोजक कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और उनकी मेयर पत्नी अभिलाषा गुप्ता नंदी भी मौजूद रहीं. इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह गौर, भाजपा के कई विधायक गण, पार्टी पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी के दीर्घायु और स्वस्थ होने की कामना की, ताकि वह प्रधान सेवक के रूप में देश की इसी तरह से सेवा कर सके. पीएम मोदी के जन्मदिन को भाजपा कार्यकर्ता सेवा और समर्पण सप्ताह के रूप में भी मना रहे हैं. 


पीएम मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म दिखाई गई


इस मौके पर संगम नगरी प्रयागराज में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने 17 सितंबर से 26 सितंबर तक चलने वाले फिल्म सप्ताह का भी शुभारंभ किया. इसके तहत पीएम के जीवन पर आधारित फिल्म नरेंद्र मोदी को प्रयागराज के 25 हजार लोगों को दिखाया जा रहा है. इसके लिए लोगों को फिल्म के शो के टिकट के साथ आमंत्रण पत्र भेजा गया है. इस फिल्म को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने भी कार्यकर्ताओं के साथ देखा.


पीएम मोदी के जीवन से प्रेरणा लें


पीएम मोदी के जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं को उनके जीवन पर बनी फिल्म दिखाने का उद्देश्य यह है कि लोग इस फिल्म को देखकर पीएम मोदी के जीवन संघर्षों से रुबरु हो सकें और उनके जीवन से प्रेरणा ले सकें. उनके इसके साथ ही उनके द्वारा लिए गए कठोर और महत्वपूर्ण फैसलों से भी परिचित हो सके.  


इस मौके पर बुलेट रानी के नाम से मशहूर तमिलनाडु में जन्मी देश की बेटी राज लक्ष्मी मांडा भी अपना शो करेंगी. राज लक्ष्मी मांडा 9.5 टन के ट्रक पर स्थापित पीएम मोदी के 71फीट ऊंचे कट आउट को 71 मीटर तक खींचकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी. पीएम मोदी के अनूठे अंदाज में मनाये गये जन्मदिन कार्यक्रम में इलाहाबाद, फूलपुर और कौशांबी संसदीय क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए.



ये भी पढ़ें.


UP Crime News: जमीन विवाद में व्यापारी की हत्या, ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर थानाध्यक्ष समेत प्रभारी सस्पेंड