Rahul Ghadhi Statement News: लोकसभा की कार्यवाही के दौरान राहुल गांधी की तरफ से दिए एक बयान को लेकर बवाल मच गया है. बीजेपी ने राहुल के बयान को 'हिन्दू विरोधी' बता कर प्रदर्शन शुरू कर दिया गया. राहुल गांधी के उस बयान पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने हंगामा किया. आज इसका असर वाराणसी में दिखा, जहां कांग्रेस के यूपी अध्यक्ष अजय राय के घर के बाहर हंगामा हुआ. इसको लेकर अयज राय ने प्रतिक्रिया दी है. 


आजय राय ने एक्स पर लिखा, ''आज मेरे वाराणसी स्थित आवास के बाहर भाजपा के भेजे हुए गुंडे जननायक श्री राहुल गांधी जी का पुतला दहन करने जा रहे थे. राहुल गांधी ने क्या अपराध किया है? क्या लोकतंत्र में अपना पक्ष बेबाकी से रखना गुनाह है? राजनीतिक मतिभिन्नताओं में मेरे परिवार को क्यों टारगेट किया जा रहा है? घर पर पुतला फूंकने जाने का क्या मतलब है?''


क्या बोले अजय राय?


अजय राय ने कहा, इस नीच कृत्य से मेरा परिवार असुरक्षित महसूस कर रहा है. स्वच्छ राजनीति में ऐसे गिरे हुए हरकत की कोई जगह नहीं. मोदी जी! अगर माद्दा है तो जनता की बात जनता के अदालत में कीजिये, परिवार को बीच में लाकर नहीं. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उठे और कहा, "ये विषय बहुत गंभीर है, पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना ये गंभीर विषय है."


राहुल गांधी ने बीजेपी को लिया था आड़े हाथों


बता दें कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान राहुल गांधी ने अपने भाषण में सोमवार (1 जुलाई 2024) को बीजेपी और नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला था. उन्होंने बीजेपी पर हिंसा करने जैसे आरोप भी लगाए थे. इसे लेकर सदन में काफी हंगामा हुआ था. इसके अलावा राहुल गांधी ने किसान और अग्निवीर जैसे मुद्दे भी उठाए थे.


क्या बोले थे राहुल गांधी?


राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं वो हिंसा फैलाते हैं, लोगों को डराते हैं. इस बयान के बाद बीजेपी सांसदों ने हंगामा किया. राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ही पूरा हिंदू समाज नहीं हैं, बीजेपी पूरा हिंदू समाज नहीं है. बीजेपी इसे ही हिंदू विरोधी बताकर राहुल गांधी का विरोध कर रही है. 


पीएम मोदी ने की टिप्पणी 


राहुल गांधी के बायन पर पीएम मोदी ने कहा, "ये विषय बहुत गंभीर है, पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना ये गंभीर विषय है. 


ये भी पढ़ें: हाथरस भगदड़ पर चश्मदीद महिलाओं ने बताई दर्दनाक कहानी, 'जैसे ही सत्संग खत्म हुआ...'