Delhi- NCR: नोएडा (Noida) में बीजेपी (BJP) कार्यकतार्ओं ने पाकिस्तान (Pakistan) के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto) के खिलाफ प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने डीएम चौक पर बिलावल भुट्टो मुदार्बाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का अपमान नहीं सहेगा.
इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने बिलावल भुट्टों का पुलता फूंका और जमकर लाठियां चलाकर विरोध किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का अपमान बिल्कुल भी सहा नहीं जाएगा. कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व में भारत की पहचान एक सशक्त राष्ट्र के रूप में है. पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने जिस तरह पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर बयान दिया है, वो काफी निराशाजनक है. इससे पाकिस्तान की ही छवि खराब हुई है.
इसके बाद कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर सेक्टर-19 से डीएम चौक पहुंचे. यहां नारेबाजी करते हुए डीएम को ज्ञापन सौंपा. जिसके तहत उन्होंने बिलावल भुट्टो के बयान पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई.
भुट्टो के इस बयान से खफा हैं लोग
बिलावल भुट्टो की इस टिप्पणी का पूरे देश में काफी विरोध हो रहा है. बीजेपी ने इसके ख़िलाफ़ पाकिस्तानी दूतावास के सामने विरोध प्रदर्शन करने का फ़ैसला किया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "यह आज के दिन भारत से पाकिस्तान को बांग्लादेश में मिली हार की दर्द भी हो सकता है. बांग्लादेश में 16 दिसंबर 1971 को मिली हार के बाद उनकी (बिलावल भुट्टो की) दादी खूब रोई थीं. इसके बावजूद पाकिस्तान आतंकवादियों की हिफ़ाज़त करने की कोशिश करता है. जम्मू-कश्मीर या देश के अन्य हिस्सों में ये बात किसी से छिपी नहीं है."
इस बयान विदेश मामलों के प्रमुख विजय चौथाईवाले ने बिलावल भुट्टो को पाकिस्तान का पप्पू बताया है. बिलावल भुट्टो के विवादित बयान का भारत के विदेश मंत्रालय ने विस्तार से जवाब दिया है.
बिलावल भुट्टो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की थी ये आपत्तिजनक टिप्पणी
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि, ओसामा बिन लादेन मर चुका है पर 'बुचर ऑफ़ गुजरात' ज़िंदा है. और वो भारत का प्रधानमंत्री है. जब तक वो प्रधानमंत्री नहीं बना था तब तक उसके अमेरिका आने पर पाबंदी थी."
यह भी पढ़ें: