Ayodhya News: अयोध्या में 22 जनवरी की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब आज 2 फरवरी से भारतीय जनता पार्टी ने अलग-अलग क्षेत्र से बीजेपी कार्यकर्ताओं और लोगों को रामलला दर्शन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. सबसे पहले आज कानपुर देहात के बीजेपी कार्यकर्ताओं को यहां दर्शन कराने ले जाया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के पहले पूरे देश के अलग-अलग क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ आम लोगों को अयोध्या ले जाकर रामलला के दर्शन कराने की योजना बनाई है.


आज शुक्रवार (2 फरवरी) को कानपुर देहात के भाजपा कार्यकर्ताओं और आम लोगों को दर्शन कराया जाएगा. इसके बाद शनिवार को लखीमपुर खीरी के भारत जनता पार्टी कार्यकर्ताओं और आम लोगों को दर्शन करने अयोध्या लाया जाएगा. फिर रविवार सुबह में  संभल लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं और आम लोगों को दर्शन कराने लाया जाएगा. वहीं रविवार शाम को बाराबंकी के लोगों को दर्शन कराने लाया जाएगा. ऐसे ही अलग-अलग लोकसभा क्षेत्र के लोगों को आने वाले दिनों में अयोध्या दर्शन कराने लाया जाएगा यह लोग मात्र उत्तर प्रदेश से ही नहीं बल्कि देश के अलग-अलग हिस्सों से भी यहां लाए जाएंगे.


लोगों के आने-जाने और भोजन की भी है व्यवस्था 


रामलला के दर्शन के लिए जो भी लोग अलग-अलग जगह से अयोध्या लाए जाएंगे इन सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं और आम लोगों को भोजन के साथ-साथ आवास और उनके आने जाने की यात्रा की व्यवस्था पार्टी के द्वारा ही की जा रही है. पार्टी के अलग-अलग नेताओं को इस काम की जिम्मेदारी दी गई है. उत्तर प्रदेश के बाहर अन्य प्रदेशों से अयोध्या दर्शन का सिलसिला 5 फरवरी से शुरू होगा. अन्य प्रदेशों से लोगों को आने-जाने के लिए ट्रेनों की व्यवस्था की जा रही है. अगले 3 महीने में तकरीबन 1000 ट्रेन चलने वाली हैं, जो देश के अलग-अलग हिस्सों से लोगों को अयोध्या दर्शन कराने लेकर आएंगी.


Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मामले को लेकर करीब 300 संतो की वाराणसी में बैठक, AIMPLB के बयान पर जताई आपत्ति