UP Assembly Election 2022: पूर्व सीएम और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने रायबरेली में दावा किया कि यह सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है. लोग तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक वे डबल इंजन वाली सरकार के उत्तर प्रदेश के इंजन को बाहर नहीं कर देते. मुझे पूरा यकीन है कि आगामी विधानसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश से बीजेपी का सफाया हो जाएगा. अजय मिश्रा टेनी का जिक्र करते हुए अखिलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री का प्रिय बुलडोजर है, कब लखीमपुर लेकर जाएंगे बताएं.
अखिलेश यादव ने कहा कि जनता समाजवादी पार्टी के साथ खड़ी है. बीजेपी ने जनता को सिर्फ दिक्कत, जिल्लत और किल्लत दी है. योगी सरकार कहती है कि ऑक्सीजन की कमी से किसी की मृत्यु नहीं हुई है. मुख्यमंत्री जी केवल झूठ बोलना जानते हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों को खाद नहीं मिलने की वजह से दिक्कत हो रही है.
सरकार ने लोगों को अनाथ करके छोड़ दिया- अखिलेश यादव
सपा प्रमुख ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने लोगों को अनाथ करके छोड़ दिया. जनता ने मन बना लिया है इस सरकार को हटाना है. जिस तरह से कोरोना में लोगों की जान गई है, एक परिवार वाला ही समझ सकता है जिसका परिवार नहीं वो नहीं समझ सकता. उन्होंने कहा कि सरकार कहती है बिना ऑक्सीजन के कोई जान नहीं गयी, इससे बड़ा झूठ कोई नहीं हो सकता. लोग अस्पताल से श्मशान तक लाइन लगाए रहे.
यह भी पढ़ें-
UP Election 2022: अखिलेश-शिवपाल की मुलाकात पर केशव प्रसाद मौर्य ने दी प्रतिक्रिया, किया ये बड़ा दावा