UP Politics: 'रेप और जान से मारने की धमकी, अखिलेश होंगे जिम्मेदार', BJP नेत्री ने दर्ज कराई FIR
बीजेपी युवा मोर्चा की सोशल मीडिया (Social Media) प्रभारी ऋचा राजपूत ने एक एफआईआर (FIR) दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने जान से मारने और बलात्कार की धमकी मिलने की बात की है.
UP News: यूपी में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और बीजेपी (BJP) के बीच तकरार बढ़ती जा रही है. अब बीजेपी युवा मोर्चा की सोशल मीडिया (Social Media) प्रभारी ऋचा राजपूत ने एक एफआईआर दर्ज कराई है. उन्होंने अपने शिकायत में कहा है, 'सपा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जान से मारने और बलात्कार की धमकी दी जा रही है, मुझे कुछ होता है तो उसकी जिम्मेदारी अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की होगी.'
ऋचा की शिकायत पर लखनऊ पुलिस ने हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया है. राजधानी लखनऊ में बीजेपी युवा मोर्चा की सोशल मीडिया इंचार्ज डॉ. ऋचा राजपूत ने सपा मीडिया सेल नाम के टि्वटर हैंडल पर रेप और जान से मारने की धमकी दिए जाने पर मुकदमा दर्ज करवाया है. इसके साथ ही ऋचा राजपूत ने अपने साथ कुछ भी होने पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को जिम्मेदार बताया है.
Watch: अखिलेश यादव पहुंचे पुलिस मुख्यालय, सपा के ट्विटर हैंडल हेड की गिरफ्तारी के बाद पारा हाई
सपा मीडिया सेल के हेड की गिरफ्तारी
इससे पहले दोनों ही पार्टियों के बीच तनातनी रविवार को बढ़ गई. दरअसल, रविवार को लखनऊ पुलिस ने सपा मीडिया सेल के हेड मनीष जगन अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने सपा प्रमुख अखिलेश यादव सीधे पुलिस मुख्यालय पहुंच गए. वहीं सपा ने ट्वीट कर लिखा, "समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मनीष जगन अग्रवाल को लखनऊ पुलिस के द्वारा गिरफ्तार करना , निंदनीय एवं शर्मनाक. सपा कार्यकर्ता को अविलंब रिहा करे पुलिस."
इसके अलावा सपा प्रमुख के पुलिस मुख्यालय पहुंचे के बाद पार्टी का दावा है, "माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी पुलिस मुख्यालय, लखनऊ पहुंचे. मुख्यालय में कोई जिम्मेदार व्यक्ति मौजूद नहीं." उन्होंने इसका वीडियो भी ट्विटर के जरिए शेयर किया था. बता दें कि इससे पहले सपा मीडिया सेल के ट्विटर हैंडल के खिलाफ लखनऊ में तीन एफआईआर दर्ज की गई थी. उनके खिलाफ ये एफआईआर लखनऊ स्थित हजरतगंज थाने में दर्ज की गई थी. ये शिकायत अभद्र टिप्पणी की जाने के मामले में है.