बीजेपी की कार्यसमिति में यूपी पंचायत चुनाव को लेकर तय हुई रणनीति, जानें- किन पदों पर पार्टी लड़ेगी चुनाव?
बीजेपी ने तय किया है कि 3051 जिला पंचायत सदस्य पद के लिए वह लड़ेगी. साथ ही बीटीसी और प्रधानी पद पर कैंडिडेट को समर्थन बीजेपी की ओर से दिया जाएगा.
लखनऊ: 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में बीजेपी अपनी जोर आजमाइश कर रही है. बीजेपी ने तय किया है कि 3051 जिला पंचायत सदस्य पद के लिए वह लड़ेगी. साथ ही 826 ब्लॉक प्रमुख पद पर भी लड़ेगी. इसके अलावा बीटीसी और प्रधानी पद पर कैंडिडेट को समर्थन बीजेपी की ओर से दिया जाएगा.
कार्यसमिति की बैठक में तय हुआ कि बीजेपी पार्टी 8 अभियान चलाएगी. 19 मार्च को सभी जिलों और सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रभारी मंत्री, विधायक और सांसद यूपी सरकार के 4 साल पर कार्यक्रम करेंगे. 20 मार्च को 403 विधानसभा में पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी के कार्यक्रम होंगे. जहां पर भाजपा के विधायक नहीं है वहां सांसद और एमएलसी रहेंगे.
21 मार्च को किसानों के बीच भाजपा प्रदेश पदाधिकारी जाएंगे. 826 ब्लॉक में ये कार्यक्रम होंगे. किसानों को बताया जाएगा कि उनके लिए सरकार ने क्या किया है. 22 मार्च को युवाओं के बीच कार्यक्रम किया जाएगा और उन्हें रोजगार और व्यवसाय के बारे में बताया जाएगा. 23 मार्च को 1918 मंडल जो भाजपा ने बनाये है वहां महिलाओं के साथ कार्यक्रम होंगे. 24 मार्च को रेहड़ी, खोमचे वाले लोगों के बीच कार्यक्रम होंगे और उन्हें जो लोन दिया गया है उसके बारे में बताया जाएगा. 25 और 26 मार्च को सभी बूथों पर सम्पर्क अभियान किया जाएगा जिसका लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
मंत्रियों को भी गांव में चौपाल लगाने की ड्यूटी
ग्राम संपर्क अभियान 11 मार्च से शुरू होकर 18 मार्च तक पूरे प्रदेश में चलेगा. इसमें पार्टी के बड़े पदाधिकारियों के साथ-साथ सांसद विधायक तो चौपाल लगाएंगे ही, सरकार के मंत्रियों को भी गांव में चौपाल लगाने की ड्यूटी दी गई है. ग्राम चौपालों में पार्टी ने कुछ बिंदु तय किए हैं जिन पर चर्चा पार्टी के लोग चर्चा करेंगे.
यह भी पढ़ें-
UP: राजनाथ सिंह का दावा- 2022 के चुनाव में 2017 से भी ज्यादा सीटें जीतेगी BJP