UP BJYM Team: भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी ने अवध, कानपुर, (Kanpur) काशी, गोरखपुर, पश्चिम व ब्रज क्षेत्र के युवा मोर्चा के जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी है. लखनऊ महानगर से मानवेंद्र सिंह जिला अध्यक्ष बनाये गए हैं जबकि वाराणसी महानगर में रजत जयसवाल को कमान मिली है. वाराणसी जिला में अमन सोनकर, गोरखपुर महानगर में सत्यार्थ मिश्रा और बरेली महानगर में अमन सक्सेना को जिला अध्यक्ष की कुर्सी सौंपी गई है.


इसी तरह अवध क्षेत्र के रायबरेली में निखिल पांडे, उन्नाव में बालाराव गुप्ता, सीतापुर में सचिन मिश्रा, हरदोई में आकाश सिंह, अयोध्या महानगर में रवि शर्मा विश्वकर्मा, अयोध्या जिला में सुनील मिश्रा, बहराइच में बृजेश पांडे, लखीमपुर में राम पांडे, बलरामपुर में संदीप वर्मा, गोंडा में दीपक गुप्ता जिलाध्यक्ष बने हैं.


उसी तरह चंदौली में आशीष रघुवंशी, गाजीपुर में विश्व प्रकाश अकेला कुशवाहा, भदोही में कपिल मिश्रा, मछली शहर में अखिल प्रताप सिंह, सुल्तानपुर में चंदन नारायण सिंह, अमेठी में विपुल मिश्रा, गंगापार में नवीन पटेल, प्रतापगढ़ में अंशुमान सिंह जिलाध्यक्ष बनाये गए हैं.


कानपुर क्षेत्र में इन्हें मिली जिम्मेदारी
कानपुर क्षेत्र के औरैया में मोनू सेंगर, फतेहपुर में मधुराज विश्वकर्मा, कन्नौज में अभिमन्यु सिंह, महोबा में संदीप तिवारी, झांसी महानगर में अमित सिंह जादौन, झांसी जिला में नेहिल सिंघई, ललितपुर में नितेश संज्ञा, हमीरपुर में आकाश तिवारी, जालौन में अमिय त्रिपाठी लकी और चित्रकूट में विकास मिश्रा को जिलाध्यक्ष बनाया गया है.


पश्चिम क्षेत्र की लिस्ट
पश्चिम क्षेत्र के रामपुर में ऋषभ ठाकुर, मुरादाबाद जिला में अरुण कुमार शर्मा, मुरादाबाद महानगर में अभिषेक चौबे, अमरोहा में शुभम चौधरी, बिजनौर में रॉबिन चौधरी, मेरठ जिला में मोहन गुर्जर, हापुड़ में दीपक भाटी, बुलंदशहर में दिवाकर सिंह और मुजफ्फरनगर में कार्तिक काकरान को पद सौंपा गया है.


गोरखपुर क्षेत्र के गोरखपुर महानगर में सत्यार्थ मिश्रा, बलिया में अश्वनी सिंह लिटिल, महाराजगंज में अभिषेक मिश्रा, कुशीनगर में देवेंद्र प्रताप सिंह, आजमगढ़ में निखिल राय, लालगंज में नीरज तिवारी, सिद्धार्थनगर में गौरव मिश्रा, मऊ में हेमंत राय और देवरिया में प्रवीण प्रताप मल्ल को चुना गया है.


ब्रज में किसे मिली कमान?
ब्रज क्षेत्र के मथुरा जिला में मनजीत पोनिया, फिरोजाबाद महानगर में अंकित तिवारी, हाथरस में अनुराग अग्निहोत्री, अलीगढ़ में अमन गुप्ता, एटा में देवेंद्र भदौरिया, कासगंज में कुलदीप प्रतिहार, बदायूं में गोविंद पाठक, आंवला में राजू उपाध्याय और बरेली महानगर में अमन सक्सेना जिलाध्यक्ष बने हैं.



ये भी पढ़ें:


Uttarakhand Landslide: उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण भूस्खलन, देहरादून-मसूरी रूट पर हजारों गाड़ियां फंसीं


Jewar airport News: पीएम मोदी अगले महीने करेंगे एशिया के सबसे बड़े जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास, जानें- इसकी खूबियां