मुजफ्फरनगर. तितावी इलाके के गांव ढिंढावली से एक बीडीसी सदस्य धर्मेंद्र के गायब होने का मामला सामने आया है. बीडीसी सदस्य के गायब होने के बाद रालोद और भाकियू कार्यकर्ताओं ने थाने पर प्रदर्शन किया. देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई.
रालोद कार्यकर्ताओं ने बाहुबली प्रत्याशी गौरव पीनना पर हथियारों के दम पर धर्मेंद्र के अपहरण का आरोप लगाया है. क्योंकि गौरव पीनना बघरा ब्लॉक से बीजेपी के ब्लॉक प्रमुख पद का प्रत्याशी है. वहीं, धर्मेंद्र की पत्नी मंजू ने भी गौरव पीनना पर अपने पति के अपहरण का आरोप लगाया है. मंजू का कहना है कि उसके प्रति बीडीसी सदस्य पद का चुनाव जीते थे. चुनाव जीतने के बाद घर के बाहर कई समर्थक खड़े थे. मौका देखते हैं कुछ लोग उसके पति को जबरन खींच लिया और गाड़ी में डालकर ले गए.
वहीं, इसको लेकर धर्मेंद्र की पत्नी मंजू और उसकी मां के अलावा सैकड़ों लोग थाने पर धरना देने पहुंच गए. भाकियू के जिला अध्यक्ष धीरज लाटियान, रालोद के जिला अध्यक्ष अजीत राठी के नेतृत्व में भी सैकड़ों ग्रामीण तितावी थाने पर धरने पर बैठ गए. मंजू ने अपने पति के अपहरण की तहरीर थाने में देते हुए मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है. पुलिस की ओर से कार्रवाई ना होती देख ग्रामीण नाराज हो गए. विरोध में रालोद और भाकियू के कार्यकर्ताओं के पदाधिकारियों ने थाने के घेराव के साथ-साथ पानीपत-खटीमा मार्ग जाम कर दिया.
धर्मेंद्र के वीडियो से आया ट्विस्ट
वहीं, पूरे घटनाक्रम में नया मोड़ तब आया जब कथित रूप से अपहृत बीडीसी सदस्य धर्मेंद्र प्रजापति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो में वह यह कहता दिखाई दिया है कि वो सही सलामत है और किसी काम से बाहर आया हुआ है. वीडियो वायरल होते ही जहां सत्ता पक्ष के लोगों ने विपक्ष को घेरने का प्रयास शुरू कर दिया. वहीं धीरज लाटियान ने कहा कि जब तक धर्मेंद्र प्रजापति उनके बीच नहीं आते तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें: