मुजफ्फरनगर. केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी रहेगा. गाजीपुर में पुलिस प्रशासन की सख्ती के बाद मुजफ्फरनगर में हुई भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) की महापंचायत में हजारों की संख्या में किसान जुटे. महापंचायत में फैसला लिया गया कि किसानों का आंदोलन अभी जारी रहेगा. किसानों के अलावा महापंचायत में नेताओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. रालोद, सपा, बसपा व कांग्रेस नेताओं ने महापंचायत में पहुंचकर भाकियू को अपना समर्थन दिया.
पानी का लोटा और नमक लेकर पहुंचे जयंत चौधरी
महापंचायत में रालोद नेता जयंत चौधरी अपने साथ पानी का लोटा और नमक लेकर पहुंचे. जयंत ने कृषि बिल के विरोध में किसानों का समर्थन का एलान किया. उन्होंने किसानों से बीजेपी का सामाजिक बहिष्कार करने की मांग की. उन्होंने कहा कि ये झूठे लोगों की सरकार है जो कभी सच नहीं बोलते.
क्या बोले नरेश टिकैत
भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने गाजीपुर में हुए पूरे घटनाक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि इस घटना से किसान के सम्मान को ठेस पहुंची है. उन्होंने कहा कि जब मामला किसान के मान सम्मान का हो तो सब कुछ भुला कर पार्टी, दल, संगठन सब को छोड़कर सच्चे दिल से एकजुट हो जाओ तो सफलता मिलेगी. इस दौरान उन्होंने भीड़ का धन्यवाद भी किया. साथ ही कहा कि लोकसभा चुनाव में चौधरी अजीत सिंह को हराकर बहुत बड़ी भूल हुई है. इस भूल के जिम्मेदार हम भी हैं.
"नंदकिशोर गुर्जर ने दी आंदोलन को संजीवनी"
नरेश टिकैत ने बीजेपी विधायक नंदकिशोर का भी जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने आंदोलन को संजीवनी दी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 70 दिन के आंदोलन में 70 तरह के आरोप लगाए हैं. बीजेपी के डाले हुए पासे उन्हीं के खिलाफ पड़ रहे हैं. हम बैरियर तोड़ सकते हैं, ट्रैक्टर की स्पीड बढ़ा सकते हैं, कत्ल भी कर सकते हैं, मगर देश का अपमान नहीं कर सकते. इस लड़ाई में हम किसानों को बीच में नहीं छोड़ पाएंगे. इस दौरान नरेश टिकैत भावुक हो गए. इस परिवार ने हमेशा किसान के मान सम्मान की लड़ाई लड़ी है. टिकैत साहब चौधरी चरण सिंह को कलयुग का अवतार कहते थे. उन्होंने किसानों से कहा कि आगे से इस तरह की गलती मत करना.
उन्होंने मंच से गाजीपुर का धरना बरकरार रहने का जिक्र करते हुए किसानों का धन्यवाद किया और कहा कि आज तो सब अपने घर जाएं और कल से जरूरत के हिसाब से सभी किसान गाजीपुर पहुंचना शुरू करें.
ये भी पढ़ें: