मुजफ्फरनगर. गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में किसानों की तिरंगा यात्रा को लेकर केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस किसानों को मनाने में लगी है. वहीं, भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने साफ कर दिया कि दिल्ली में किसानों की तिरंगा यात्रा पेरिफेरल हाइवे पर होगी. नरेश टिकैत ने ये भी कहा कि केंद्र सरकार ने बिना किसी कृषि अनुभव के कानून तो जरूर बना दिया है, लेकिन सरकार और उनके नेताओं को कृषि का जरा भी ज्ञान और अनुभव नहीं है. इसीलिए आज सरकार देश के सभी किसानों का विरोध झेल रही है.


नरेश टिकैत ने कहा, "केंद्र सरकार को गंभीर होने की जरुरत नहीं है. हम गणतंत्र दिवस का विरोध नहीं कर रहे, बल्कि हम तो तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं. हम काले झंडे लेकर नहीं चलेंगे. उस दिन हम सभी अपना जरुरी काम छोड़कर 26 जनवरी पर तिरंगा यात्रा की तैयारी में लगे हुए हैं. लाखो ट्रैक्टर वंहा पहुंच गए हैं. राष्ट्रीय पर्व के मौके पर हम दिल्ली के अंदर नहीं जाना चाहते. क्योंकि वहां इतनी व्यवस्था नहीं है. तिरंगा यात्रा निकालने के लिए दिल्ली पुलिस से हमारी पिछले तीन दिनों से वार्ता चल रही है."


26 जनवरी को शुरू करेंगे तिरंगा यात्रा
टिकैत ने आगे कहा, "25 तारीख को हम दिल्ली जायेंगे और फिर जैसा भी मौसम होगा उसी हिसाब से 26 जनवरी की सुबह तिरंगा यात्रा शुरू कर देंगे. हम बहुत शांत तरीके से तिरंगा यात्रा निकालना चाहते हैं. हम नहीं चाहते कि इतिहास पर कोई दाग लगे. हमने हमेशा राष्ट्र हित की बात की है." टिकैत ने कहा कि तिरंगा यात्रा में कोई व्यवधान ना पड़े ये केंद्र सरकार, दिल्ली पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस की जिम्मेदारी है. किसानों की भी जिम्मेदारी है कि यह यात्रा शांत और भव्य तरीके से निकले.


ये भी पढ़ें:



प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- देश का धन अरबपति मित्रों के हवाले कर रही है बीजेपी


UP स्थापना दिवस आज, लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने समारोह में लिया हिस्सा