Muzaffarnagar Farmers Protest: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnaagr) जनपद में भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya Kisan Union) का अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है. इस बीच मंगलवार को किसानों ने अपनी मांगो को लेकर नगर में पैदल मार्च निकाला. इस मार्च में बीकेयू (BKU) के प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) के बेटे चरण सिंह टिकैत (Charan Singh Tikait) भी शामिल हुए. चरण टिकैत ने कहा कि मार्च को लेकर युवाओं में काफी जोश है ये मार्च हमने प्रशासन की आंखे खोलने के लिए किया है.
मुजफ्फरनगर में चल रहे किसानों के अनिश्चितकालीन धरने के चौथे दिन किसानों ने पैदल मार्च निकाला, ये मार्च धरना स्थल राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान से चलकर नगर के मुख्य मार्गो से होता हुआ शिव चौक पर पहुंचा, जहां किसानों ने भगवान शिव की पूजा अर्चना भी की. इसके बाद ये मार्च वापिस धरना स्थल पर लौट आया. किसानों के इस फुट मार्च के दौरान नगर में जगह-जगह नगरवासियों ने किसानों पर फूलों की वर्षा कर उनका स्वागत भी किया.
किसानों ने किया पैदल मार्च
दरअसल, किसानों के अनिश्चितकालीन धरने को लेकर मंगलवार को 4 दिन पूरे हो चुके हैं लेकिन प्रशासन इनकी सुनने को तैयार नहीं है. राकेश टिकैत के बेटे चरण सिंह टिकैत की माने तो युवाओं में एक जोश है जिसके चलते प्रशासन की आंख खोलने और शहर में घूमने के लिए किसानों के द्वारा आज इस फुट मार्च का आयोजन किया गया है. अगर मांगे नहीं मानी गईं तो हमारा धरना आगे भी चलता रहेगा.
चरण सिंह टिकैत ने कहा कि ये हमने एक मार्च निकाला है. 4 दिन से हम यहां पर हैं, लेकिन प्रशासन नहीं सुन रहा है. उनकी आंख खोलने का काम किया है. गांव से आए युवाओं में जोश था कि हमने शहर नहीं घूमा तो हमने कहा कि चलो हम तुम्हें शहर घुमाकर लाते हैं. इस मार्च को लेकर उन्होंने कहा कि मार्च के बाद हमने भगवान शिव के दर्शन किए और अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए प्रार्थना की है. आगे तो वहां पर धरना चल रहा है और चलता रहेगा. आगे जैसे-जैसे कमेटी तय करते रहेगी वो होता रहेगा.
ये भी पढ़ें- Budget 2023: बजट पर सीएम योगी बोले- 'नए भारत की समृद्धि का संकल्प, 130 करोड़ लोगों की सेवा का लक्ष्य'