UP News: फर्रुखाबाद (Farrukhabad) में मूंगफली लदे ट्रैक्टर रोके जाने पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) का गुस्सा भड़क उठा. उन्होंने बीजेपी की डबल इंजन की सरकार पर जबरदस्त हमला बोला. राकेश टिकैत ने कहा कि मूंगफली लदे ट्रैक्टर को रोककर किसानों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. उन्होंने किसानों की आय दोगुनी करनेवाली सरकार के दावे पर सवाल उठाए. राकेश टिकैत ने कहा कि बरसात का मौसम चल रहा है. बरसात में ज्यादा देर रुकने से फसल नम हो जाएगी.
किसानों की फसल रोके जाने पर भड़के राकेश टिकैत
नम फसल नहीं बिकने से किसानों को आर्थिक क्षति होगी. बता दें कि सड़क को पुलिसकर्मियों ने बंद कर रखा है. सड़क बंद होने की वजह से गाड़ियों की लंबी लाइन लग गयी. किसानों का ट्रैक्टर भी जाम की चपेट में आ गया. ट्रैक्टर पर मूंगफली की बोरियां लदी हुई हैं. जाम में फंसे किसानों का आरोप है कि अन्य सवारी गाड़ियों को जाने दिया जा रहा है. सिर्फ मूंगफली लदी गाड़ियों को रोका जा रहा है. राकेश टिकैत ने ट्विटर पर वीडियो शेयर कर लिखा कि केंद्र सरकार किसानों की समृद्धि और आय दोगुनी करने की बात करती है, दूसरी तरफ यूपी के फर्रुखाबाद में मूंगफली लदे ट्रैक्टर और अन्य वाहन रोक कर किसानों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है.
वीडियो शेयर कर बीजेपी सरकार पर साधा निशाना
वीडियो में सड़क पर खड़े अन्य किसानों को भी देखा जा सकता है. उन्होंने भी पुलिसवालों पर गाड़ियों को नहीं जाने देने का आरोप लगाया. किसानों का कहना है कि जलालाबाद मंडी ट्रैक्टर ले जा रहे थे. सड़क पर खड़े अन्य किसानों ने बताया कि देर तक वाहनों के खड़े रहने से फसल को क्षति पहुंचना तय है. भारतीय किसान यूनियन फसलों के लिए मोदी सरकार से एमएसपी को गारंटी कानून बनाने की मांग कर रहा है.