BJP पर बरसे Rakesh Tikait, बोले- किसान वोट देता है तो अपने हक की मांग भी करेगा
यूपी के अमरोहा में भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता Rakesh Tikait ने बीजेपी को आड़ हाथों लिया. उन्होंने किसान आंदोलन को राजनीति बताने वालों को घेरा.
Rakesh Tikait on BJP: उत्तर प्रदेश के अमरोहा (Amroha) की धनोरा तहसील पहुंचे किसान संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, जो लोग किसान आंदोलन (Farmers Protest) को राजनीति बता रहे हैं, क्या उन्होंने किसानों का वोट नहीं लिया और जब किसान ने वोट दिया है तो वह हक की लड़ाई कर मांग ले तो वह राजनीति हो गई. लखनऊ से चलकर लक्सर जा रहे राकेश टिकैत का धनोरा तहसील में किसान संगठन के कार्यकर्ताओं ने फूल माला से स्वागत किया.
बीजेपी सरकार पर बरसे राकेश टिकैत
आपको बता दें कि, अमरोहा की धनोरा तहसील पहुंचे किसान संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा कहा कि, अगर इमानदारी लोकतंत्र के दायरे में रहकर चुनाव कराया गया तो यह सरकार नहीं बना पाएंगे और अब चुनाव नजदीक है. इसलिए यह जगह जगह जनसभाएं कर 50 रुपये गन्ने पर प्रति कुंटल बढ़ाने की बात ये कर रहे हैं, और किसान जब वोट देना जानता है, तो क्या अपनी मांग नहीं रख सकता, और प्रदेश के मुख्यमंत्री जब जगह-जगह दौरे पर गन्ना मूल्य बढ़ाने की बात कर रहे हैं, तो वह किसानों की बकाया रकम भी दिलवा दें. राकेश टिकैत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, आज लोकतंत्र के दायरे में रहकर चुनाव कराया जाए तो यह सरकार नहीं बना पाएंगे और किसान यूं ही डटा रहेगा.
किसानों का दुख दर्द मोदी योगी के लिए सरदर्द
वहीं, भाकियू मुखिया राकेश टिकैत अब बिजनौर पहुंच गए हैं. किसानों ने राकेश टिकैत का फूल मालाओं से स्वागत किया है. राकेश टिकैत का कहना है कि, फसलों के दाम व गन्ने का भुगतान न होने से किसान परेशान हैं. किसानों का दुःख दर्द मोदी योगी के लिए सिरदर्द बन गया है.
ये भी पढ़ें.
Population Control Law: यूपी में कब आएगा जनसंख्या नियंत्रण कानून? योगी आदित्यनाथ ने दिया जवाब