गाजियाबाद: भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) ने शुक्रवार को कहा कि वह दिल्ली पुलिस से अनुमति मांगेगी कि किसानों को अपने ट्रैक्टरों पर महानगर में घूमने की अनुमति दी जाए ताकि वे लाल किले और राष्ट्रपति भवन जैसे लोकप्रिय स्थानों का दौरा कर सकें.
महानगर घूमने की मिले इजाजत
बीकेयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत ने एजेंसी से कहा कि ऐतिहासिक स्थलों का दौरा करने के बाद किसान वापस गाजीपुर की सीमा पर लौटेंगे. यहां विरोध कर रहे कई किसान राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पहली बार आए हैं और उन्हें महानगर देखने की अनुमति दी जानी चाहिए.
रद्द हो एनजीटी की रोक
उन्होंने आगे कहा कि सरकारी प्रतिनिधियों के साथ बैठक में वे मांग करेंगे कि एनसीआर में 10 साल पुराने डीजल से चलने वाले ट्रैक्टरों पर एनजीटी की रोक को रद्द किया जाए. टिकैत ने कहा कि हम एनसीआर में 10 साल पुराने ट्रैक्टरों को चलने की अनुमति देने की मांग करेंगे.
गौरतलब है कि बीते 10 दिनों से किसान नये कृषि कानून को लेकर लगातार दिल्ली बॉर्डर पर डटे हैं. उन्हें दिल्ली आने से रोकने के लिये सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. किसानों की सरकार से मांग है कि नये कानून में बदलाव किया जाए.
ये भी पढ़ें.
लोगों को कोरोना संक्रमण के खिलाफ सभी एहतियात बरतना जारी रखना चाहिए: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ