Bharat Jodo Yatra: भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि जब तक हमें न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी नहीं मिल जाती है, तब तक सरकार के साथ हमारी लड़ाई जारी रहेगी. टिकैत ने कहा कि कांग्रेस (Congress) शासित राज्यों में किसानों को परेशानी आ रही है और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए ही वह राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मिले थे.
एक कार्यक्रम में शामिल होने आये भाकियू नेता ने कहा कि सरकार कोई भी हो, किसानों के हितों पर किसी को कुठाराघात नहीं करने दिया जाएगा. दरअसल, पिछले दिनों भाकियू नेता राकेश टिकैत के कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात करने पर खटकड़ टोल कमेटी ने टिकैत का विरोध किया था.
इससे पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा में राकेश टिकैत नौ जनवरी को शामिल हुए थे. तब उन्होंने इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी. जिसमें राहुल गांधी के साथ भी उनकी तस्वीर सामने आई थी. अब इसी मुलाकात पर किसान नेता ने मीडिया को जवाब दिया है.
क्या बोले थे किसान नेता?
तब राकेश टिकैत ने ट्वीट कर लिखा था, "आज हरियाणा के जनपद अम्बाला में राहुल गांधी जी से मुलाकात की और किसानों की समस्याओं पर चर्चा की. चर्चा में छत्तीसगढ़ में चल रहा नवा रायपुर किसान आन्दोलन, हिमाचल व राजस्थान और अन्य राज्यों के किसान मुद्दों को लेकर संवाद किया."
बता दें कि किसान नेता राकेश टिकैत लगातार किसानों की मांग सरकार के सामने रखते रहे हैं. बीते दिनों बक्सर स्थित चौसा में किसानों के साथ हुई झड़प के बाद उनसे मिलने भी गए थे. वहीं किसान नेता लगातार बीजेपी सरकार पर भी किसानों के अनदेखी का आरोप लगाते रहे हैं.