Rakesh Tikait on Haryana Elections 2024: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का भारत के हालातों को बांग्लादेश बताने के बयान से उठा तूफान अभी थमा भी नहीं था कि उन्होंने एक और बयान देकर विवाद खड़ा कर डाला है. राकेश टिकैत ने देश के हालातों की तुलना कोरिया से कर डाली है और देश को तानाशाहों की राजधानी बता डाला है. वो बीजेपी पर भी जमकर बरसे और बीजेपी के नेताओं पर भी. बांग्लादेश का भी जिक्र किया और यूपी विधानसभा चुनाव में धांधली का भी आरोप लगाकर नई बहस छेड़ डाली है. मेरठ पहुंचे टिकैत ने थाने में अनिश्चितकालीन धरने का भी ऐलान कर दिया और पुलिस प्रशासन को बड़ी चेतावनी दे डाली.
मेरठ में मोहिउद्दीनपुर शुगर मिल समिति के चुनाव में धांधली के आरोप लगाकर भारतीय किसान यूनियन ने परतापुर थाना घेर रखा है. इसी को बड़ा आंदोलन बनाने के लिए भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत भी यहां पहुंचे थे. कहने लगे सत्तारूढ पार्टी अपने लोगों को जिताने का सरल रास्ता अख्तियार कर रही है दूसरे कैंडिडेट के पर्चे कैंसिल कर दो चुनाव की जरूरत ही नहीं है. यही तो लोकतंत्र है कोरिया और तानाशाहों की राजधानी, चुनाव कोरिया में भी होता है लेकिन सामने पर्चे भरने वाला कोई नहीं होता. सिंगल पर्चा भरा जाता है और वही जीत जाता है, देश में भी यही हो रहा है, देश में चुनाव हैं ही नहीं.
हरियाणा में बीजेपी वालों के पीछे डंडे लेकर भाग रही है जनता-राकेश टिकैत
इस वक्त हरियाणा विधानसभा चुनाव सुर्खियों में है, हरियाणा में चुनाव के क्या नतीजे होंगे. जब इस बाबत राकेश टिकैत से सवाल किया गया तो कहने लगे हरियाणा में सुताई हो रही है और बीजेपी वालों के पीछे डंडे और काले झंडे लेकर पीछे पड़े हैं लोग और बीजेपी के नेता आगे-आगे हैं. उन्होंने सही काम कर रखा है इनका, एक बार फिर कोरिया और बांग्लादेश का जिक्र कर दिया और बोले कि बांग्लादेश में बुआ हैं उनकी पता नहीं कहां चली गई.
सरकार के खिलाफ बोलना देश के खिलाफ बोलने जैसा- राकेश टिकैत
राकेश टिकैत ने 2022 में हुए यूपी विधानसभा चुनाव का जिक्र कर बड़ा आरोप लगा डाला. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में 115 सीट ऑरिजनल जीते और 140 फर्जी तरीके से, क्योंकि कहेगा कौन? सरकार के खिलाफ बोलना देश के खिलाफ बोलने जैसा है. देश के खिलाफ बगावत बता दी जाती है, क्योंकि यही लोकतंत्र है किसी के खिलाफ क्या आवाज भी नहीं उठा सकते हैं. जनता सब जानती है और जनता सब देख रही है.
बीजेपी के लोग एफीडेविट दे दें वेजिटेरियन का- राकेश टिकैत
तिरुपति बालाजी मंदिर में प्रसाद विवाद पर जब राकेश टिकैत से सवाल किया गया तो कहने लगे विकास के मुद्दे पर इन्हें वोट नहीं मिला खूब ढिंढोरा पीटा. अभी हिंदू मुस्लिम भी आएगा और प्रसाद भी. बीजेपी के लोग एफिडेविट दे दें कि वो वेजीटेरियन हैं या फिर नॉन वेजिटेरियन हैं, लेकिन कोई नहीं एफिडेविट दे रहा है. जब उनसे सीएम योगी के नेमप्लेट आदेश पर सवाल किया गया उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की तरह करना होगा, जो वेजीटेरियन हैं वो हरी पट्टी लगा लें, जो नॉन वेजिटेरियन हैं वो लाल पट्टी लगा लें और जहां दोनों खाने को मिलते हैं वहां लाल और हरी दोनों पट्टी लगा दें, नाम भी लिखना है तो लिख दो.
चुनाव कैंसिल न हुआ तो 5000 ट्रैक्टर आ जाएंगे
भारतीय किसान यूनियन का आरोप है कि मोहिउद्दीनपुर चीनी मिल समिति के चुनाव में धांधली की जा रही है. 100 से ज्यादा डेलिगेट्स के नामांकन पत्र सत्ता के नेताओं के दबाव में कैंसिल कर दिए गए और इसी को लेकर भाकियू ने परतापुर थाना घेर लिया. भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सख्त चेतावनी भरे लहजे में कहा कि प्रशासन सुन ले, चुनाव कैंसिल न हुआ तो फिर 5000 ट्रैक्टर मेरठ आ जाएंगे. उन्होंने भारतीय किसान यूनियन के नेताओं और कार्यकर्ताओं से आह्वान कर दिया कि कहीं नहीं जाना है थाने में टैंट लगा दो और अनिश्चितकालीन धरना चलेगा यहीं. हम देखते हैं कौन करेगा चुनाव में धांधली, राकेश टिकैत से अधिकारियों ने भी वार्ता की लेकिन वो विफल रही.
'CM योगी की भाषा अब संत की तरह नहीं...', आखिर सपा नेता ने क्यों दिया ये बयान